News portals-सबकी खबर (शिलाई)राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जरवा जुनेली में मंगलवार से सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ हुआ है । शिविर में बंधन एग्रीटेक प्राइवेट लिमिटेड के ASM बाबूराम शर्मा इसमें बतौर मुख्यातिथि रहे । इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी निकाराम शर्मा ने मुख्यतिथि का ज़ोरदार स्वागत किया तथा उन्हें वेज, टोपी तथा मोमेंटो से सम्मानित किया । इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने एनएसएस स्वंसेवियाें को बुरी आदतों से दूर रहकर अच्छा नागरिक बनने की सलाह दी। तथा उन्हें कृषि संबंधी अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा की । इसके अतिरिक्त उन्होंने एनएसएस कैंप के स्कूल आयोजन के लिए 21000 की राशि भेंट की । वही कार्यक्रम के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि एनएसएस आवासीय शिविर में लगभग 30 वालंटियर ने भाग लिया है , जिसमें 17 छात्राएं तथा 13 छात्र वालंटियर है । कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी के अतिरिक्त महिला कार्यक्रम अधिकारी नीलम शर्मा तथा दिनेश पोजटा, गीता राम ,रमेश ठाकुर ,विक्रम ठाकुर ,वेद प्रकाश तथा अध्यापिका सीमा ठाकुर, नीलम शर्मा, प्रेमलता आदि विद्यालय के अध्यापक व अध्यापिका ने भाग लिया । अंत में कार्यक्रम अधिकारी निकाराम शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि तथा अन्य गणमान्य मुख्य अतिथियों का धन्यवाद कियावही वीरवार को रा .व. मा. पाठशाला जरवा जुनैली की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय आवासीय शिविर के तीसरे दिन स्थानीय बाजार जरवा में प्रोजेक्ट कार्य के तहत पूरे बाजार की सफाई की तथा कुडा कर्कट को जलाया गया । इसके साथ ही स्थानीय क्षेत्र में बावड़ी की सफाई की, रिसोर्स पर्सन के लिए विद्यालय के पूर्व कार्यकारी प्रधानाचार्य केदार सिंह सुर्यबंशी भी उपस्थित रहेंगे
Recent Comments