News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब ) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल गर्ल्स पांवटा साहिब में सात दिवसीय विशेष शिविर का आज छठा दिन था जिसमें एनएसएस कैंप के सभी विद्यार्थियों ने योगाभ्यास एवम् सूर्य नमस्कार कर सुबह प्रभात फेरी गीता भवन से गुरु द्वारा होते हुए वापस स्कूल प्रांगण में पहुंचे। तत्पश्चात सुबह का नाश्ता करके स्कूल मे एनएसएस के इंचार्ज भुवनेश्वरी देवी ने स्वयंसेवकों को प्रत्येक दिन की तरह शारीरिक सत्र शुरू करने की हिदायत दी जिसके तहत बच्चों ने स्कूल प्रांगण की सफाई की । विदित रहे इस स्कूल में राज्य स्तरीय टूर्नामेंट प्रधानाचार्य डॉक्टर दीर्घायु प्रसाद के कुशल नेतृत्व में सफल आयोजन किया गया था। जिसका समापन कल ही स्कूल प्रांगण में किया गया था। प्रधानाचार्य ने भी इन एनएसएस स्वयंसेवकों की भूरि भूरि प्रशंसा की थी।दोपहर के भोजन के बाद एकेडमिक सेशन शुरू किया गया। एनएसएस इंचार्ज ने रिसोर्स पर्सन डॉ ध्यान सिंह तोमर का स्वागत किया व एनएसएस शिविर के बारे में संक्षिप्त जानकारी दें। रिसोर्स पर्सन के तौर पर डॉक्टर ध्यान सिंह तोमर ने एनएसएस सेवकों को कैरियर गाइडेंस के बारे में जानकारी दी तथा प्लस टू के बाद छात्रों के पास क्या-क्या कोर्सेज उपलब्ध है एवम् वे किन-किन क्षेत्रों में जा सकते हैं इसके बारे में विस्तार से जानकारी दें । विभिन्न विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन के दाखिले से संबंधित विस्तार से बताते हुए उन्होंने विद्यार्थियों को अच्छे महाविद्यालय चुनने के लिए, इंजीनियरिंग तथा मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए अलग-अलग प्रवेश टेस्ट की विस्तार से जानकारी दी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से विभिन्न प्रदेश के महाविद्यालय में दाखिले की विधि की भी जानकारी दी।
सेशन के अंत में एनएसएस इंचार्ज ने आज के रिसोर्स पर्सन का धन्यवाद किया तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी के लिए एनएसएस छात्राओं को दिशा निर्देश दिए। एवम् आज के रिसोर्स पर्सन के द्वारा दिए गए टिप्स को स्वयंसेवकों को अपने व्यवहारिक जीवन में अपने की हिदायत दी। तत्पश्चात थोड़ी देर विराम करने के बाद शाम के सत्र की तैयारी जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, दिनचर्या की एनएसएस डायरी व रिपोर्टिंग का कार्यक्रम रखा जाता है, उसकी तैयारी की एवम् बखूबी अंजाम दिया। एनएसएस कैंप में छात्राओं ने छात्राओं ने संध्याकालीन सभा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का बहुत आनंद लिया । इसके बाद रात्रि भोजन करके विश्राम के लिए अपने स्कूल के हाल में चले गए।
Recent Comments