Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 22, 2024

रोनहाट में आरंभ हुआ आपदा प्रबंधन पर तीन दिवसीय युवा स्वयंसेवक प्रशिक्षण कार्यक्रम

News portals-सबकी खबर (नाहन ) उपायुक्त सिरमौर, सुमित खिमटा (भा. प्र. से.) के दिशा निर्देशों अनुसार जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सिरमौर द्वारा तीन दिवसीय आपदा प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम विकासखंड, शिलाई के अंतर्गत (ग्राम पंचायत सभागार हॉल रास्त स्थित रोनहाट) में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, नायब-तहसीलदार रोनहाट, मोहनलाल लालटा ने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिलाई विकास खंड की 12 पंचायतों (डाहर, जरवा जुनैली, पनोग, अजरौली, लानी बोराड़, कोटि बौंच, रास्त, शखौली, नाया पंजोड, हल्लॉहा, नैनीधार, लोज़ा मानल) से प्रत्येक पंचायत से 10-10 युवा स्वयंसेवक इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 120 युवा स्वयंसेवक प्रशिक्षित होंगे। इसके अतिरिक्त राजकीय महाविद्यालय, रोनहाट से भी लगभग 20 युवा स्वयंसेवक इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय स्तर पर आपदा प्रबंधन विषय पर स्वयं सेवकों का गठन करना है जो कि किसी भी प्रकार की स्थानीय आपदाओं में प्रथम प्रतिक्रियाकरता के रूप में त्वरित सेवाएं दे सके व प्रशासन के लिए तुरंत सहयोगी बन सके।

नायब- तहसीलदार, रोनहाट एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहनलाल लालटा ने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर स्वयंसेवकों को बुनियादी आपदा प्रबंधन ढांचे व विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक एवं मानव निर्मित आपदाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी। दूसरे दिन गृह रक्षा एवं अग्निशमन विभाग द्वारा सुरक्षात्मक उपायों एवं विधियों के बारे में विशेषज्ञों द्वारा स्वयंसेवकों को खोज एवं बचाव, CPR व दैनिक अग्निशमन बचाव, प्रयोग व विधियां एवं साथ ही अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में भी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

इसी की निरंतरता में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिवस पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी द्वारा स्वयंसेवकों को प्राथमिक चिकित्सा उपचार, triage व अन्य महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां जैसे कि मलेरिया, डेंगू, स्क्रब टायफस, सर्पदंश, मिर्गी, चोकिग व जानवरों के काटने संबंधी अन्य दैनिक आपदाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी विशेषज्ञों द्वारा प्रदान की जाएगी।

इस कार्यक्रम में विभिन्न पंचायतों से आए हुए जनप्रतिनिधि (प्रधान), ग्रामीण, गैर सरकारी संगठन तथा युवा स्वयंसेवकों सहित उपायुक्त कार्यालय (आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ), नाहन से आए आपदा प्रबंधन समन्वयक राजन कुमार शर्मा, अरविंद चौहान एवं भूपेंद्र सिंह सहित सुरेंद्र शर्मा, खंड विकास अधिकारी कार्यालय शिलाई व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

Read Previous

246 परिवारों को मकान के किराए के रूप में प्रदान की जा रही है वित्तीय सहायता

Read Next

पीएम मोदी और केंद्र मंत्री अनुराग के अथक प्रयासों के फलस्वरूप भारत के युवाओं का पैरा ओलंपिक्स गेम्स में अच्छा प्रदर्शन : खन्ना

error: Content is protected !!