News portals-सबकी खबर (शिमला ) हिमाचल के ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने आज विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का काम केवल सिर्फ आरोप लगाना है। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद पांच साल हेलीकॉप्टर में घूमते रहे। सिंह ने कहा कि आपदा में जिन-जिन लोगों ने भी मुआवजे के लिए आवेदन किया है, उनको लगभग अभी तक 30 करोड़ रुपए प्रदेश सरकार पहली क़िस्त में आवंटित कर चुकी है। आगे भी ये सहायता राशि आपदा से प्रभावित लोगों को देते रहेंगे। उन्होंने कहा कि ठाकुर गलत बयानबाजी कर जनता को गुमराह कर राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने जिला परिषद कैडर को लेकर कहा कि आज के समय में जिला परिषद के कर्मचारी ईमानदारी और मेहनत से अपना काम कर रहे है। जो उनकी मांगे हैं उस पर सरकार सहानुभूतिपूर्वक काम कर रही है। इस बारे में कर्मचारियों को किसी भी शिकायत का मौका नहीं दिया जाएगा। कर्मचारियों की देनदारियों को समय-समय पर दिया जा रहा है।
पंचायती राज मंत्री ने कहा कि शांता कुमार एक वरिष्ठ नेता हैं। उन्होंने भी सरकार के काम की सराहना की है। वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री सुक्खू के स्वास्थ्य को लेकर कहा कि चिकित्सकों द्वारा मुख्यमंत्री को अभी आराम करने की सलाह दी गई है। दो-तीन दिन में उनको अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। वे एक सप्ताह के भीतर अपना काम शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा कि वह खुद मुख्यमंत्री से मिलकर वापस शिमला वापस लौटे है।
Recent Comments