News portals-सबकी खबर (शिलाई) भारतीय जनता पार्टी भाजयुमो मंडल शिलाई द्वारा प्रदेश सरकार और उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन के खिलाफ शिलाई बाजार में सैकडो भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने आक्रोश रैली, भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने बताया कि 4 अगस्त को महामहिम राष्ट्रपति के हस्ताक्षर करने के बाद हाटीयों को जनजातीय संवैधानिक अधिकार की अधिसूचना जारी की गई जिसमे की पूरे गिरिपार में खुशी का माहौल था , लेकीन प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने अभी तक इसे लागू नही किया हैं जिसमें की गिरिपार क्षेत्र के हजारों यूवा साथियों को प्रदेश और देश में इसका जो लाभ मिलना था उससे वंचित रह गए हैं। उन्होंने कहा कि समय पर एसटी कानून लागू ने होने पर राष्ट्रपति ही नही बल्कि देश के संविधान का भी अपमान हुआ हैं । भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कहा आज से ही नही 1967 से ही इन्होने हाटीयों के साथ खिलवाड़ किया है । 50 साल पुरानी मांग पूर्व में प्रदेश भाजपा सरकार ने केन्द्र सरकार ने पूरी की हैं। शिलाई भाजपा मंडल अध्यक्ष इंद्र ठाकुर ने कहा की प्रदेश सरकार में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने हाटी समुदाय के भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं । केंद्र सरकार और महामहिम राष्ट्रपति हस्ताक्षर के बाद अधिसूचना जारी होकर 4 महीने हो चुके हैं प्रदेश कांग्रेस सरकार व उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने जनजातीय कानून की फाइल को दबा रखा हैं जिसमे गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय में आक्रोष है। हाटी समुदाय और भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कहा प्रदेश कांग्रेस सरकार और उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय कानून को रोकने की पूरी कोशिश कर रहे है। इंदर ठाकुर ने कहा अभी हम शान्ति पूर्ण तरीके से आन्दोलन कर रहे हैं ,अगर समय रहते कांग्रेस सरकार और मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने कानून को लागू नही करते तो आने वाले समय में और तेज उग्र आन्दोलन होगा साथ ही शिलाई विश्राम गृह से लेकर एसडीएम कार्यालय तक आक्रोश रेली निकाली । SDM के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल को गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय कानून लागू करवाने के बारे मै ज्ञापन सौंपा । जिसमें सैकडो भाजयुमो कार्यकर्ताओं के साथ अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी अपनी इस काग्रेस सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली में शामिल हुए।
Recent Comments