News portals-सबकी खबर (शिमला ) गोवा में चल रही 37वीं नेशनल गेम्स में हिमाचल प्रदेश महिला हैंडबॉल टीम ने विजय अभियान जारी रखते हुए सोमवार को तीसरा मैच भी जीत लिया। इस मैच को जीत कर हिमाचली महिला हैंडबॉल टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। अपने पहले ही मैच में हिमाचल की महिला टीम ने मेजबान गोवा की महिला हैंडबॉल टीम को एकतरफा मुकाबले में हराया, वहीं दूसरे मैच में पंजाब की महिला हैंडबॉल टीम अपना मैच खेलने नहीं आई। हिमाचल की महिला हैंडबॉल टीम ने अपना तीसरा मैच राजस्थान से 32-12 से जीत लिया।हिमाचली महिला हैंडबॉल टीम की कोच स्नेहलता, मनोज ठाकुर व मैनेजर संगीता ने बताया कि हिमाचल ओलंपिक संघ के महासचिव राजेश भंडारी, हिमाचल प्रदेश खेल विभाग के निदेशक राजीव कुमार, जिला खेल अधिकारी शिमला अनुराग वर्मा ने विशेष रूप से इस मैच में हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल महिला खिलाडिय़ों का आशीर्वाद व हौसला बढ़ाने के लिए खासतौर पर पहुंचे। स्नेहलता ने बताया कि हिमाचली टीम से मेनिका पाल, निधि शर्मा, मिताली, प्रियंका ठाकुर, शालिनी ठाकुर, गुलशन, भावना, संजना, दीपा, शैलजा शर्मा व कृतिका ने अपनी टीम के लिए गोल किए। वहीं, हिमाचल प्रदेश महिला हैंडबॉल टीम की कप्तान दीक्षा ठाकुर ने बेहतरीन गोलकीपिंग कर अपनी टीम को एकतरफा जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उसके साथ ही गोलकीपर चेतना ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया।
Recent Comments