News portals-सबकी खबर (नाहन ) 22 नवम्बर से 27 नवम्बर 2023 तक आयोजित किये जा रहे अंतराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले के दृष्टिगत मेला क्षेत्र में मांस मछली की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है। जिला दंडाधिकारी सिरमौर सुमित खिमटा ने यहां जारी एक आदेश में कहा गया है कि मेला क्षेत्र रेणुका जी एवं गिरि नदी के दायें हिस्से में ददाहू की तरफ, गिरि नदी में पार्किंग स्थल, गिरि पुल से संगड़ाह की तरफ तथा ददाहू से नाहन की ओर मेले के दौरान किसी भी प्रकार की मांस व मछली विक्रय की दुकानें नहीं लगेंगी तथा उपरोक्त क्षेत्रों में मांस व मछली की बिक्री पर कथित मेला अवधि के दौरान पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा। इसके अतिरिक्त, मेले के दौरान गिरि नदी पर बने पुराने हैलीपैड के नीचे की तरफ 70 मीटर तक मांस मछली इत्यादि की बिक्री के लिए स्थान अस्थाई रूप से चिन्हित किया जाता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डा. अजय पाठक के बताया गया कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत जिला में आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों की ‘‘आभा’’ आईडी बना रही हैं। किन्तु मोबाईल से आधार लिंक न होने के कारण इस कार्य में बाधा आ रही है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों से आग्रह है कि वह अपने आधार को अपने मोबाइल से लिंक करवायें ताकि उनकी आभा आईडी बन सके। उन्होंने कहा कि आधार को फोन से लिंक करवाने पर उन्हें अन्य सरकारी योजनाओं में भी मिलता रहेगा।
डा. अजय पाठक ने लोगों से अनुरोध किया है कि जब भी आशा वर्कर एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता उनके घर आए तो उन्हें अपने स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी जैसे बी.पी. शुगर, टी.बी. देकर उनका सहयोग करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ड. अजय पाठक ने कहा कि अगर लोग अपनी और अपने परिवार की आभा आई डी. बनवायें तो उसके बहुत फायदे है, जैसे की अस्पताल से मिलने वाली पर्ची रिपोर्ट व अन्य दस्तावेज इस आभा आई.डी. में ही सुरक्षित रहेंगे।
Recent Comments