News portals -सबकी खबर (सोलन) बुधवार को सोलन जिला में उत्साह के साथ मनाया गया भाई और बहन के प्यार का प्रतीक भैया दूज का पर्व । इस दिन बहने अपने भाई के लिए भगवान से उनके उज्ज्वल भविष्य और लंबी उम्र की कामना करती है । भैया दूज को लेकर बाजारों में काफी रोनक बनी रही |बहनों ने अपने भाइयों को तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी और उनके लिए दुआएं मांगी। इस अवसर पर बहनों ने भाइयों को खील-बताशे-खिलौने, अखरोट और मिठाई के साथ उपहार भी भेंट में दिए। वहीं भाइयों ने अपनी बहनों को शगुन और गिफ्ट दिए |इस दिन महिलाओं ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की मुफ्त बस सेवा का भरपूर लाभ उठाया। भाई दूज के कारण सरकारी बसों में भी महिलाओं की खूब भीड़ देखी गई। सोलन सहित अन्य क्षेत्रों में दिनभर बहनों का अपने भाइयों के यहां टीका लगाने के लिए पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। दुकानों पर भी खरीदारी करने के लिए महिलाओं व युवतियों का तांता लगा रहा। मिठाई से लेकर आकर्षक तोहफों की खरीदारी की गई। इसके अलावा कसौली, धर्मपुर, परवाणू, बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़, रामशहर, चंडी, सुबाथू, अर्की, कुनिहार, दाड़लाघाट, कंडाघाट, चायल, नौणी में भी भाई दूज मनाया गया। इस त्योहार का जितना उत्साह बहनों में दिखा उतने ही भाई भी उत्साहित दिखे। महिलाओं ने एचआरटीसी की बसों में निशुल्क यात्रा की। जिले में बहनों ने भाइयों के घर जाने के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसों का इस्तेमाल किया। सरकारी बसों में महिलाओं को पर्व के मौके पर मुफ्त यात्रा की सुविधा दी गई। हालांकि कहीं सवारियां ज्यादा होने के कारण महिलाओं को बसों के लिए इंतजार भी करना पड़ा। आरएम सोलन प्रियरंजन चौहान ने बताया राखी, भैया दूज और करवा चौथ के अवसर पर महिलाओं को प्रदेश भर में सरकारी बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की जाती है।
Recent Comments