News portals -सबकी खबर (संगड़ाह) International Mela Renukaji में इस बार भी सुरक्षा का जिम्मा गत वर्षों की तरह महज 450 जवानों को सौंपा गया है। जानकारी के अनुसार इनमें जहां 270 पुलिसकर्मी होंगे, वहीं 180 Home Guard के जवान तैनात होंगे। DSP संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि, 3 किलोमीटर में फैले मेला स्थल को सुरक्षा की दृष्टि से 3 Sector में बांटा गया है और ट्रैफिक इंचार्ज को लगाकर कुल 4 NGO स्तर के सेक्टर ऑफिसर तैनात रहेंगे। डीएसपी एवं मेला सुरक्षा अधिकारी ने सोमवार को Parking व Traffic Management को लेकर संबंधित जवानों की ब्रीफिंग अथवा समीक्षा बैठक भी ली। अन्य सुरक्षा कर्मियों को कल मंगलवार को ब्रीफ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि, गाड़ियों की Parking पहले की तरह ददाहू में गिरी नदी के समीप ही रहेगी। आम लोगों से मेला मैदान में गलत जगह पार्किंग न करने का अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि, No Parking में पाए गए वाहनों को क्रेन से उठा लिया जाएगा अथवा चालान किए जाएंगे। मेले में चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए इस बार गत वर्ष के मुकाबले 30 CCTV कैमरे ज्यादा रहेंगे और कुल 80 कैमरे लगाए गए हैं। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए AHC अथवा बम निरोधक दस्ता तैनात किया गया है और QRT भी तैनात रहेगी। गौरतलब है कि, कल्लू दशहरा में जहां केवल पुलिस के 1700 जवान तैनात रहते हैं, वहीं मंडी की शिवरात्रि में Police Fource की संख्या 1200 के आसपास रहती है। हिमाचल के अन्य International Fair की तुलना में रेणुकाजी में केवल एक चौथाई सुरक्षा बल ही तैनात किए जाते। सतयुगी तीर्थ पर आयोजित होने वाले इस मेले को लेकर मान्यता है कि, सरकार व जिला सिरमौर प्रशासन बेशक यहां सुरक्षा के प्रति ज्यादा गंभीर न हों, मगर भगवान परशुराम खुद यहां सच्ची श्रद्धा से आने वालों की रक्षा करते हैं।
Recent Comments