News portals -सबकी खबर (रेणुकाजी) परम्परा के अनुसार हालांकि, मुख्यमंत्री इस मेले का उद्घाटन करते हैं, मगर इस बार CM व Deputy CM का भी कार्यक्रम नहीं बना। DC Sirmaur एवं अध्यक्ष रेणुकाजी विकास बोर्ड सुमित खिमटा विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 22 नवम्बर 2023 को अंतर्राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी में आने का निमंत्रण दे चुके हैं। 27 नवम्बर 2023 को समापन समारोह में परम्परा के अनुसार Governor आ सकते हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार कुलदीप सिंह पठानिया 22 नवम्बर 2023 को दोपहर 1:25 बजे भगवान परशुराम की पालकी को कांधा लगाकर मेले का शुभारंभ करेंगे और सांय 7 बजे सांस्कृतिक संध्या मे दीप प्रज्ज्वलित करेंगे। मेला बाजार में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों व पड़ोसी राज्यों से पंहुचे व्यापारियों के अनुसार मुख्यमंत्री के न आने पर मेले में इस बार पहले जैसी भीड़ न जुटने व कारोबार मंदा रहने का अंदेशा है। व्यापारियों के अनुसार यहां प्रदेश के अन्य अंतरराष्ट्रीय मेलों की तरह लोगों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं न मिलने, HRTC द्वारा हर साल मेला स्पेशल बसों की संख्या घटाए जाने तथा सांस्कृतिक संध्याओं में सस्ते कलाकारों से काम चलाए जाने के चलते वैसे भी साल दर साल यहां भीड़ कम होती जा रही है।
Recent Comments