News portals-सबकी खबर (शिमला ) हिमाचल प्रदेश में रविवार से मौसम खराब होने का अनुमान लगाया है। मौसम विभगा ने बताया कि कल से प्रदेश के दौरान ऊपरी इलाकों में बर्फबारी होगी। जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। 26 नवंबर की शाम से प्रदेश में तेजी से तापमान में गिरावट आने की संभावना जताई गई है। बर्फबारी का यह असर किन्नौर, चंबा और कुल्लू जिलों में देखने को मिलेगा।जबकि मैदानी इलाकों में बादल छाये रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने इस दौरान कम विजिविल्टी होने की भी बात कही है। मौसम के मिजाज को देखते हुए सावधानी से गाड़ी चलाने की बात कही है। मौसम विभाग का दावा है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से मौसम में यह बदलाव आने वाला है। प्रदेश में ठंड लगातार बढ़ रही है और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।
Recent Comments