News portals- सबकी खबर (शिमला ) प्रदेश के चार जिला में स्वास्थ्य मंत्रालय के माध्यम से इंटीग्रेटेड पब्लिक हैल्थ लैब खुलेगी। इस लैब में न सिर्फ संक्रामक रोगों की जांच होगी बल्कि रिसर्च वर्क भी होगा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड के बाद हिमाचल का भ्रमण करने के उपरांत चार जगहों को चिन्हित किया है। इनमें हमीरपुर मेडिकल कालेज, चंबा मेडिकल कालेज, नाहन मेडिकल कालेज तथा क्षेत्रीय अस्पताल केलांग शामिल है। चारों ही जगहों का केंद्र की टीम दूसरी बार भी अच्छे से निरीक्षण कर चुकी है। बताया जा रहा है कि जल्द ही यहां पर हैल्थ लैब निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। इस लैब की खासियत रहेगी कि पूरे जिला के अस्पतालों के सैंपल यहां जांच के लिए पहुंचेंगे। इसका मुख्य कारण किसी वायरस का समय रहते पता लगाना रहेगा। लैब के निर्माण पर डेढ़ करोड़ के करीब राशि खर्च की जाएगी। आधुनिक उपकरणों वाली इस लैब की सेवाएं मिलने से जहां मरीजों को लाभ होगा वहीं शोध कार्य के दौरान किसी वायरस के होने की भी समय रहते पुष्टि हो जाएगी।
।
Recent Comments