News portals-सबकी खबर (शिमला ) हिमाचल प्रदेश में अब 1962 मोबाइल नंबर डायल करने से पशु एंबुलेंस आपके घर आएगी। पशुपालन विभाग ने मोबाइल वैटरिनरी एबुलेंस के लिए 1962 तय कर दिया है। दिसंबर महीने से पशु एंबुलेंस का शुभारंभ कर दिया जाएगा। बता दे कि संजीवनी परियोजना के माध्यम से प्रदेश के 44 विकास खंडों में पशु मोबाइल क्लीनिक की सुविधा शुरू की जा रही है। प्रदेश में कुल पशुधन आबादी लगभग 44.10 लाख है। इनकी देखभाल प्रत्येक ग्रामीण परिवार का एक अनिवार्य हिस्सा है। इसके लिए इंडसइंड बैंक के साथ पहले ही एमओयू साइन किया गया था। शुरुआत में विभाग ने एक एक मोबाइल वैन को बतौर प्रोटोटाइप तैयार किया है। इसी तरह से सभी मोबाइल एंबुलेंस चलाई जाएगी। यदि राज्य सरकार के आदेशानुरूप यह मोबाइल वैन दुरुस्त होगी, तो सभी 44 वैन के आर्डर प्लेस किए जाएंगे और यदि इसमें खामियां होगी, तो इन्हें दुरुस्त बनाने के लिए कहा जाएगा।
Recent Comments