News portals -सबकी खबर (श्रीरेणुकाजी)अंतरराष्ट्रीय श्रीरेणुकाजी मेला का समापन हो गया है, मगर अभी भी श्रीरेणुकाजी मेले में व्यवसायिक गतिविधियों के लिए मेलार्थियों की भीड़ लगी हुई है। मेला श्रीरेणुकाजी इस वर्ष मीठी यादों के साथ औपचारिक समापन हो चुका है, मगर इस बीच लगातार मेला मैदान में खरीददारी को लेकर जिला के ग्रामीण क्षेत्रों से लोग पहुंच रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय श्रीरेणुकाजी मेला पारंपरिक, धार्मिक के साथ-साथ जिला के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की वर्ष भर की जरूरतों को भी पूरा करता है। वहीं ग्रामीण लोग मेला मैदान में गर्म कपड़े, बर्तनों, जूते, चप्पलों के अलावा लोहे के औजारों की बड़ी मात्रा में खरीददारी करते हैं जोकि अकसर मेला संपन्न होने के बाद सस्ते सामान होने की आस में अधिक रहती है।बता दे कि अंतरराष्ट्रीय श्रीरेणुकाजी मेला 2023 का आयोजन इस वर्ष 22 से 27 नवंबर तक प्रशासनिक तौर पर आयोजित किया गया। मेला श्रीरेणुकाजी की शुरुआत जहां इस मर्तबा मुख्यमंत्री के शिरकत न करने पर पहले ही दिन निराश करने वाली रही। वहीं वर्ष भर की रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र की विकासात्मक योजनाओं, घोषणाओं के पूरा अधर में लटकने का भी क्षेत्रवासियों को मलाल रहा। वहीं भगवान परशुराम के देव पालकियों के कारदारों के बीच भी शोभा यात्रा से पूर्व जलपान जैसी साधारण सुविधा भी मुहैया न होने पर निराशा रही। वहीं सांस्कृतिक संध्याओं में भी कलाकारों की हो हल्लाबाजी ने दर्शकों को निराश ही किया। इस वर्ष जानकारी अनुसार रेणु मंच से 300 के करीब कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी। उधर मेला में आए बाहरी राज्यों के व्यापारी नंदन, फकीरदीन, अमित, गोपाल आदि ने बताया कि इस वर्ष मेला मैदान प्लाट भी अधिक रेट में मिले हैं जिससे व्यापारियों को भी नुकसान झेलना पड़ा है।
Recent Comments