News portals-सबकी खबर (धर्मशाला ) प्रदेश भाजपा प्रवक्ता बलदेव तोमर ने कहा कि देश के तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत ने स्पष्ट कर दिया है कि जनता ने पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों पर मोहर लगाई है। तीन राज्यों में स्पष्ट बहुमत के साथ तेलंगाना में भी भाजपा की सीटों में इजाफा हुआ है। देश के 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में से भाजपा ने 3 राज्यों में भारी बहुमत से जीत दर्ज करके केंद्र की सत्ता का सेमीफाइनल जीत लिया है, अब अगले साल लोकसभा चुनाव में सत्ता का फाइनल भी भाजपा ही जीतेगी। रविवार को जारी प्रेस बयान में बलदेव तोमर ने कहा कि तीनों ही राज्यों में कांग्रेस ने जनता को भ्रमित करने के लिए चुनावों के समय कई लोक लुभावने वादे किए, लेकिन जनता जानती है कि देश हित मोदी के हाथों में सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में झूठी गारंटियां देकर सत्ता में आई कांग्रेस की झूठी गारंटियां मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में नहीं चल पाया है। बलदेव तोमर ने कहा कि मोदी ने अपने 9 वर्ष के कार्यकाल में जो कहा है, उसे करके दिखाया है, यही वजह है कि देशवासियों का मोदी के नेतृत्व पर विश्वास बढ़ा है, उसी के चलते जनता ने तीन राज्यों में भाजपा को रिकार्ड जीत दिलाई है। बलदेव तोमर ने कहा कि गरीब कल्याण योजनाओं में विश्व रिकॉर्ड वाली योजनाएं नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में चल रही हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, के मूल मंत्र से देश आगे बढ़ा है । उन्होंने कहा कि आगामी वर्षों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वैश्विक स्तर पर भारत विश्व का नेतृत्व करेगा।
भाजपा ने सेमीफाइनल जीता, अब लोकसभा का फाइनल भी जीतेंगे- बलदेव तोमर

Recent Comments