न्यूज़ पोर्टल्स : सबकी खबर
पांवटा साहिब के गिरीपार क्षेत्र के ग्राम पंचायत डांडा में मंगलवार की रात भव्य जागरण का आयोजन किया गया। क्षेत्र में एकमात्र सिद्ध काली माता का यह मंदिर आसपास के क्षेत्रवासियों की गहन आस्था के केंद्र है। डांडेश्वर महादेव मंदिर के महंत श्री श्री 108 श्री सत्यानंद जी महाराज ने ज्योति प्रचंड कर जागरण का शुभारंभ किया। उसके बाद देहरादून व अंबाला से आए कलाकारों ने सारी रात महामाई का गुणगान किया। बुधवार की सुबह हवन-यज्ञ व कन्या पूजन के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास की दर्जनभर पंचायतों से हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस विशाल जागरण व भंडारे के मुख्य आयोजक राजेंद्र सिंह पकवान तथा राजदेव सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्षेत्र के सुप्रसिद्ध संत श्री सत्यानंद जी महाराज के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
इस पूरे आयोजन में क्षेत्र के युवाओं ने अहम भूमिका निभाई है। जिसमें वीरेंद्र सिंह, करण कौशल, विनीत कुमार, सूरत सिंह राणा, निर्मल सिंह, बबलू ठाकुर, राजेश कुमार, राजू विपुल, सुमित, सुलभ कौशल, नरेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, प्रदीप चौहान, मुकेश पुंडीर, विनोद पुंडीर, प्रवीण कुमार, पवन कुमार, गजेंद्र पवार, जगदीप, नीरज, विनोद परमार, विनय शर्मा आदि युवा शामिल हैं।
Recent Comments