News portals-सबकी खबर (धर्मशाला ) हिमाचल प्रदेश के विधानसभा के शीतकलीन सत्र के पहले दिन के समापन मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एक बार फिर से झूठ बोलकर सदन व जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सदन में इस बात को लेकर विपक्ष के नेताओं ने भी कड़ा आक्रोश जताया है। इसमें सदन में सोलर एनर्जी पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री सुक्खू के वक्तव्य के दौरान नेता प्रतिपक्ष व विपक्ष के नेताओं ने भी आक्रोश जताया। सोलर एनर्जी में पूर्व सरकार की ओर से कार्य न किए जाने को लेकर भाजपा नेताओं ने सवाल उठाए और तथ्यों को सही प्रकार से सदन में न रखने को लेकर होकर विरोध जताया। जयराम ठाकुर ने कहा कि वाटर सेस को लेकर केंद्र सरकार की नोटिफिकेशन मात्र हिमाचल प्रदेश के लिए नहीं है, वह पूरे देश के लिए जारी की गई है। नेता प्रतिपक्ष व पूर्व सीएम ने कहा कि प्रदेश में कई ऐसे प्रोजेक्ट लंबित चल रहे थे, जिनका कार्य करने के लिए कोई भी आ ही नहीं रहा था। ऐसे में केंद्र के उपक्रमों से बातचीत करके प्रोजेक्ट पर कार्य करने के लिए बुलाया गया। इस पर अब नियमों के तहत ही वह कार्य कर रहे हैं, ऐसे में वाटर सैस को लेकर वह कोर्ट गए हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि अब जब मामला न्यायालय में विचाराधीन है, तो ऐसे में सीएम सुखवङ्क्षदर सिंह सुक्खू को कोर्ट में चल रहे मामले पर चर्चा व टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। जयराम ने कहा कि कांग्रेस व सीएम अपने कार्यों की बजाय पूर्व सरकार व केंद्र सरकार पर मसला टालने का कार्य करते हैं |
Recent Comments