News portals-सबकी खबर (शिमला ) हिमाचल प्रदेश में अब स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट जल्द ही लांच होने के आसार लग रहे है। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार की सहमति के बाद स्मार्ट मीटर की टेंडर प्रक्रिया अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही प्रदेश भर में स्मार्ट मीटर लगाने प्रक्रिया शुरू होगी। अब तक शिमला और धर्मशाला में ही स्मार्ट मीटर लगाए है। 3700 करोड़ रुपए की इस परियोजना में से 1900 करोड़ रुपए स्मार्ट मीटर पर खर्च होने है और इसके लिए टेंडर प्रक्रिया अब आखिरी पड़ाव पर है। बता दे कि स्मार्ट मीटर की कीमत दस हजार रुपए के आसपास मानी जा रही है। इसका भुगतान उपभोक्ताओं को एक मुश्त नहीं करना होगा। बल्कि मीटर रेंट या अन्य सुविधाओं के नाम पर किस्तों में वसूली उपभोक्ताओं से होगी। उपभोक्ताओं को 100 से 125 रुपए तक बिजली बिल के साथ अतिरिक्त भुगतान करना पड़ सकता है। हालांकि प्रदेश में 125 यूनिट तक बिजली फ्री है और ऐसे उपभोक्ताओं से राज्य सरकार मीटर रेंट भी नहीं ले रही है। प्रदेश में करीब 26 लाख उपभोक्ताओं में से 15 लाख ऐसे है, जो 125 यूनिट तक बिजली की खपत कर रहे है।
Recent Comments