न्यूज़ पोर्टल्स : सबकी खबर
पांवटा साहिब के निहालगढ़ में किसानो की 70 बीघा जमीन में गेहू की फसल में आग लगने से लाखो का नुकसान हुआ है। तेज हवा होने से खेत में सफेदा के पेड़ के बिच बिजली की तारे पेड़ से टकराने से स्पार्किंग से आगजनी हुई। किसानो को लाखो का नुकसान हुआ है |
जानकारी के अनुसार पांवटा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाव निहालगढ़ में एक दर्जन किसानो के खेत में आग लगने से गेहू की फसल राख हो गई | शुक्रवार दिन में तरिबन पांच बजे क्षेत्र में तेज तूफ़ान के चलते निहालगढ़ में सफेदा के पेड़ से बिजली की तारे टकराने से किसानो की 70 बीघा जमीं में खड़ी गेहू की फसल में आग लग गई | तेज तूफ़ान के चलते आग इतनी तेज थी , की जब तक अग्निशमन टीम पहुचने तक राख हो गई । फसल ,आग लगने से सबसे जायद नुक्सान 10 बर्ष से निहालगढ़ में रहे रहे किसान सुरेन्द्र सिंह जिनका पूरा परिवार इसी पर निर्भर रहता हे। सुरेन्द्र सिंह ने हर साल की तरह इस साल भी निहालगढ़ के अमरीक से आठ बीघा जमीन ठेके पर ली हुई थी । इस आठ बीघा में लगी गेहू की फसल में सुरेन्द्र का पूरा परिवार निर्भर रहता है। खेत में आग लगने पर किसान सुरेन्द्र व् उसका बेटा बलराम ने आग बुझाने का प्रयास किया। किंतु आज नही बुझी। आग बुझाते समय बलराम के सिर के बाल तक जल गये। आठ बीघा जमीन में गेहू की फसल राख होते हुए किसान सुरेन्द्र के आखो से आसू निकल आये। आखिर परिवार को क्या खिलाऊंगा। यह देखते हुए किसान रो पड़ा । इस लगी आग की चपेट में सांफ और एक कुता भी जल कर राख हो गया |
निहालगढ़ के किसानो की गेहू की फसल जल कर राख हो गई |इस नुकसान में निहालगढ़ के 6 बीघा रणधीर सिंह पुत्र दर्शन सिंह 6 बीघा , निहालघाड़ के अमीरिक सिंह की 7 , बीघा नरेन्द्र सिंह के 4 बीघा, 4 बीघा तपेन्दर सिंह पुत्र आखर सिंह , सोहन सिंह पुत्र गुरुमीत सिंह 3 बीघा, हरपाल सिंह पुत्र सोहन सिंह सिंह 3 बीघा, 6 बीघा सदा मोहोमद पुत्र मेहरदीन, चिरादिन पुत्र मेहरदीन , 4 बीघा सरदार दीदार सिंह, 2 बीघ देवेंद्र सिंह पुत्र मेहताब सिंह अमरकोट , सुरजीत सिंह और देवेंद्र सिंह 13 बीघा व जीवन सिंह 3 बीघा आदि किसानो की गेहू की फसल जल कर राख हो गई। जो की लगभग 70 बीघा का अनुमान लगया जा रहा हे | इस आग में किसानो के सिचाई वाले 20 पाईपो के टुकड़े भी जल कर राख हो गई हे | हालाकि किसी भी किसानों ने फसल बीमा नही करवा था।
इस मौके पर पटवारी व बिजली बोर्ड ओर पांवटा के विधायक सुखराम चौधरी ने भी किसानों की क्षति का जायगा लिया।
वहीं, न्यूज पोर्टल्स : सबकी खबर से बात करते हुए तहसीलदार पांवटा राजकुमार ने पुष्टि की है। पटवारी को मोके पर भेज दिया गया है । किसानों का फसल का ज्याज लिया जाएगा इसमें जो भी नुकसान हुआ है, किसानों का उसका मुआवाज़ा दिया जाएगा ।
Recent Comments