News portals-सबकी खबर ( कांगड़ा ) कांगड़ा जिले के विस क्षेत्र फतेहपुर के अधीन ग्राम पंचायत हौरी देवी के गांव मोखर निवासी उमेश्वर राणा ने हिमाचल पुलिस विभाग में डीएसपी पद पर चयनित होकर अपने क्षेत्र व अभिभावक का नाम रोशन किया है। उमेश्वर राणा ने वर्ष 2022 में एचएएस की परीक्षा उत्तीर्ण करके यह मुकाम हासिल किया। वह अब ऊना में डीएसपी के रूप में अपनी सेवाएं देंगे। इससे पहले उमेश्वर राणा ने कमीशन पास करके भारतीय जल सेना में 12 वर्ष तक सेवाएं दीं, वहीं लेफ्टिनेंट कमांडेंट के रूप में एडवांस सेवानिवृति ले ली थी।उमेश्वर राणा के पिता भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देने के बाद सूबेदार पद से सेवानिवृत हुए। वहीं उन्होंने सैंटर पटेटो रिसर्च शिमला में भी टेक्निकल विभाग में अपनी सेवाएं दी। उमेश्वर राणा की माता रीना ब्लॉक समिति सदस्य हैं। उमेश्वर राणा ने अपनी सफलता का श्रेय सच्ची लगन और माता–पिता को दिया है। उमेश्वर राणा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल रैहन से प्राप्त की जबकि कॉलेज स्तर की पढ़ाई शिमला के संजौली से उत्तीर्ण की।
Recent Comments