News portals-सबकी खबर (नाहन ) आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के चलते सिरमौर जिले में निर्वाचन संबंधी तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अनुपालन में आगामी लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर सिरमौर जिले में जिला स्तरीय शराब निगरानी टीम का गठन कर दिया है। जिला स्तरीय निगरानी टीम में राज्य आबकारी एवं कराधान उपायुक्त सिरमौर हिमांशु आर. पनवर को नोडल अधिकारी, सहायक आयुक्त गुरबचन सिंह व मनोज घारू को सदस्य नियुक्त किया गया है। ये टीम आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान सिरमौर जिले में विविध स्थानों पर शराब के उत्पादन, भंडारण एवं वितरण पर पैनी नजर रखेगी।
सुमित खिमटा ने बताया कि यह टीम चुनाव के दौरान जिले में शराब के उत्पादन, उठाव, लाइसेंस प्राप्त स्टॉकिस्टों की स्टॉक सीमा, आईएमएफएल/बीयर/देशी शराब के खुदरा विक्रेताओं की दैनिक प्राप्ति, उठाव व शराब की दुकानों के खुलने और बंद होने के समय की बारीकी से निगरानी करेगी। इसकी दैनिक रिपोर्ट फॉर्म-बी 12 पर राज्य स्तरीय उत्पाद शुल्क नोडल अधिकारी को पेश करेगी, जिसकी एक प्रति जिला निर्वाचन अधिकारी और व्यय पर्यवेक्षक को भी देने का काम करेगी।
Recent Comments