News portals-सबकी खबर (नाहन ) जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अनुपालना में, आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024 के दृष्टिगत कानून के रखरखाव को सुनिश्चित करने के लिए जिले में लाइसेंस प्राप्त हथियारों को जमा करने के संबंध में “जिला स्तरीय स्क्रीनिंग समिति“ का गठन कर दिया गया है।
उन्होने बताया कि समिति में जिला दण्डाधिकारी सिरमौर, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सिरमौर तथा पुलिस अधीक्षक, सिरमौर, सदस्य होंगे। समिति उन मामलों की समीक्षा और मूल्यांकन करेगी जहां वे चुनाव की घोषणा के तुरंत बाद हथियारों को जब्त करना आवश्यक मानते हैं।
लोकसभा चुनाव-2024 के लिए जिला स्तरीय स्क्रीनिंग समिति गठित

Recent Comments