न्यूज पोर्टल्स: सबकी खबर
पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के माजरा पंचायत के फतेहपुर गांव में दो किसानों की गोशाला में आग लगने से 1 भैंस की मौत हो गई, जबकी दो भैंस व एक गाय के झुलसने से बुरी तरह से घायल हो गई है। आगजनी से दोनों किसानों का करीब ढ़ाई लाख का नुकसान हुआ है। प्रशासन ने किसानों को दस हजार रूपये की फौरी राहत राशि दी है।
गौरतलब हो कि माजरा पंचायत के फतेहपुर गांव में शुक्रवार दोपहर को जोगिंदर सिंह व बलदेव सिंह की गऊशाला में आग लग गई। बताया जा रहा है की दोनों किसानों के घर से कुछ दुरी पर एक साथ गऊशाला बनी हुई है दोपहर करीब 11 बजे अचानक गोशाला के लिये जा रही बिजली की तारों से स्पार्किंग होने लग गई । जिसकी चिंगारियां घास के उपर गिर गई ।
गोशाला में आग लग गई। जिसमें जोगिंदर सिंह की एक भैंस झुलसने से मौत हो गई । जबकी 2 भैंसे खुंटा तोड़कर गऊशाला से बाहर निकली गई। लेकिन दोनों भैंस झुलस कर घायल हो गई है। जबकी, बलदेव की एक गाय झुलस कर घायल हुई है। जब तक गऊशाला के पास लोग पहुचे तब तक दोनों गोशाला जलकर राख हो गई थी। बताया जा रहा है की इस आगजनी से दोनों किसानों का करीब ढ़ाई लाख रूपये का नुकसान हुआ है।
उउधर, आगजनी की सूचना मिलते ही पांवटा साहिब के नायब तहसीलदार इंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। दोनों प्रभावित किसानों को कुल 10 हजार रूपये की फोरी राहत राशि दी गई।
Recent Comments