Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 15, 2025

उद्योग मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में व्यवस्था परिवर्तन ,बीमार महिला को ग्रामीण डंडे में बांधकर कंधे पर उठाकर 7 किलोमीटर पैदल पहुंचा सतौन

News portals-सबकी खबर (कफोटा ) एक तरफ जहां प्रदेश सरकार व्यवस्था परिवर्तन के दावे कर रही है तो वहीं उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान के शिलाई विधानसभा क्षेत्र में दावे फेल साबित हो रहे है। शिलाई विधानसभा क्षेत्र के बड़वास पंचायत के हरिजन बस्ती टिक्कर कुनैर में 75 वर्षीय बीमार महिला को ग्रामीणों ने डंडे में बांधकर कंधे पर उठाकर 7 किलोमीटर पैदल सतौन सड़क तक पहुंचाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़वास पंचायत के हरिजन बस्ती कुनैर की गुमानु देवी (75) पत्नी संतराम काफी समय से बीमार है। महिला के बेटे सुरेश कुमार व ग्रामीण धनवीर सिंह, चानन सिंह, संदीप कुमार आदि ने बताया कि महिला के रीढ़ की हड्डी में दर्द होता था जिसके कारण डॉक्टरों ने रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन किया। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन के बाद महिला को घर लाएं लेकिन महिला को घर पर अचानक तेज दर्द उठा। जिसके बाद ग्रामीणों ने इकठ्ठा होकर महिला को डंडे में कंबल में बांधकर कंधे पर उठाकर 7 किलोमीटर पैदल सतौन सड़क तक पहुंचाया। ग्रामीणों ने किया कि चुनाव के समय नेता गांव में आते है और सड़क बनाने का आश्वासन देकर चले जाते है। लेकिन आज भी गांव में सड़क की सुविधा नहीं है।
प्रदेश में बनी नई सरकार को एक वर्ष हो गया है तथा प्रदेश सरकार व्यवस्था परिवर्तन के बड़े बड़े दावे कर रहे है। शिलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक हर्षवर्धन चौहान मुख्यमंत्री के करीब है व उद्योग मंत्री के पद पर आसीन है साथ ही उद्योग मंत्री शिलाई विधानसभा क्षेत्र में विकास के बड़े बड़े दावे करते है। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है।लोक निर्माण विभाग शिलाई के अधिशासी अभियंता वीके अग्रवाल ने बताया की बड़वास पंचायत के टिक्कर कुनैर के लिए चिलोन से चौकी मृग्वाल के लिए सड़क का सर्वे कर दो साल पहले फोरेस्ट क्लीयरेंस के लिए फाइल वन विभाग को भेजी गई है। लेकिन अभी तक वन विभाग से अप्रूवल नहीं मिल पाई है जिस कारण सड़क की डीपीआर तैयार नहीं की गई है। जैसे ही वन विभाग से फॉरेस्ट की क्लीयरेंस मिलेगी वैसे ही डीपीआर तैयार कर टेंडर लगा दिया जाएगा।

Read Previous

अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए मुख्यमंत्री ले रहे मेरे नाम का सहारा: अनुराग ठाकुर

Read Next

अगर काम संतोषजनक नहीं था तो एक साल से क्या कर रही है सरकार : जयराम ठाकुर

Most Popular

error: Content is protected !!