News portals-सबकी खबर (संगड़ाह ) जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव अंधेरी के समीप गत रात्रि करीब 1 बजे आल्टो Car HP16,9234 खाई में गिरने से बांदल गांव के आर्मी रिटायर बलदेव सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 500 मीटर नीचे खाई में जा गिरी । पूर्व सैनिक का शव सुबह घास लेने गए कुछ स्थानीय लोगों ने देखा। बुधवार दोपहर बाद संगड़ाह में पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौप दिया है । उधर DSP संगड़ाह मुकेश डडवाल तथा थाना बृजलाल मेहता के अनुसार मामले की तहकीकात जारी है।बता दे कि अब तक NH और राज्य उच्च मार्ग से भी वंचित हिमाचल के पहले मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र रहे रेणुकाजी अथवा PWD डिविजन संगड़ाह की खस्ताहाल सड़कें हादसों में मौत के लिहाज से जिला सिरमौर व प्रदेश के अन्य हिस्सों से ज्यादा संवेदनशील समझी जाती है। इसके बावजूद दशकों से न तो सड़कों में खास सुधार हुआ और न ही हादसे रोकने के प्रति पुलिस प्रशासन व रॉड Safety Club द्वारा संतोषजनक उपाए क्षेत्रवासियों के अनुसार किए गए। चर्चे इस बात के भी है कि, क्षेत्र में कुछ दिन पहले हुए 2 सड़क हादसे संभवतः शराब पीकर अथवा लापरवाही से Driving के कारण हुए है। वही पूर्व सैनिक संगठन की संगड़ाह इकाई ने दुर्घटना पर गहरी संवेदना जताई।
Recent Comments