News portals-सबकी खबर (संगड़ाह ) भारतीय खान ब्यूरो देहरादून की टीम द्वारा शुक्रवार को उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह के साथ लगती वालिया लाइमस्टोन माइन पर 33वे ख़ान पर्यावरण एवं खनिज सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में भाग लिया गया। टीम के संयोजक आरके चौधरी व सदस्य डीके सिन्हा तथा कमल बर्सवाल द्वारा 45 साल से चल रही वालिया संगड़ाह माईन पर आज दुर्गा लाइमस्टोन माईन बोरली व हिमालयन माईन मंडोली के कामगारों को पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। 17 जनवरी से शुरु खान पर्यावरण एंव खनिज संरक्षण सप्ताह के तहत गठित इस टीम द्वारा शनिवार उपमंडल संगड़ाह की भूतमढ़ी व भड़वाना चूना खदानों का दौरा किया जाएगा। टीम द्वारा चूना खदानों पर पौधारोपण, उचित डंपिंग, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण व इसके प्रचार-प्रचार संबंधी गतिविधियों का जायजा लिया जा रहा है। इस दौरान संबधित खदान मालिकों से पर्यावरण संबधी नियमों का पालन करने व पर्यावरण तथा खनिज संरक्षक की अपील की गई। शनिवार तक सिरमौर की सभी चुना खदान का निरीक्षण किया जाएगा और सभी नियमों का पालन करने वाली चुना खदानों को माईन ब्यूरो पुरस्कृत किया जाएगा। गौरतलब है कि, उपमंडल संगड़ाह मे वर्तमान में करीब 850 बीघा भूमि पर कुल 5 लाइन स्टोन माइन चल रही है, जिनमे से आज 3 का निरीक्षण किया जा चुका है
Recent Comments