News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब) पांवटा साहिब के गोंदपुर में एक सड़क हादसा पेश आया है । हादसे में एक निजी बस के साथ बाइक की जोरदार टक्कर हुई है। टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हुई है जबकि एक वयुवक गंभीर घायल हुआ है ।जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर गोंदपुर में पांवटा से शिलाई जा रही न्यू फ्रेंड्स बस और बाइक की जोरदार टक्कर हुई है । टक्कर इतनी भयानक हुई है कि एक बाइक सवार अजय पुत्र अमर सिंह गाँव जज़रमा तहसील शिलाई उम्र 21 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई है!
जबकि दूसरा नवीन पुत्र इंद्र सिंह गाँव काण्डीं सुन्दराडी तहसील शिलाई गंभीर रूप से घायल है । घायल को उपचार के लिए 108 की सहायता से पांवटा साहिब अस्पताल ले जा गया है । जहाँ उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है उसे पीजीआई चंडीगड़ रेफर कर दिया है ! खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर पहुंच गई है ।
गोंदपुर में बस और बाइक की जोरदार टक्कर एक की मौके पर मौत, एक गंभीर घायल ।

Recent Comments