News portals -सबकी खबर (संगड़ाह) सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह मे 4 साल से लंबित Indoor Stadium की Inquiry start जारी होने के दौरान पंचायत द्वारा दोबारा इसकी Foundation खोदे जाने अथवा पिलर के नीचे करीब 3 फुट गहराई तक नए Piller भरने की शिकायत प्रताप तोमर, अनिल कुमार, विनोद कुमार व अनिल भारद्वाज आदि ने BDO Sangrah को सौंपी। उन्होंने कहा कि, गत वर्ष DC Sirmaur से इस स्टेडियम व किंकरी देवी पार्क आदि निर्माण कार्यों में वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत की गई थी और 2 दिन बाद DRDA team 1 बार फिर मामले की जांच के लिए आने वाली है। उन्होंने कहा कि, साक्ष्यों को समाप्त करने के लिए दोबारा पिलर भरे जाने से Stadium की foundation कमजोर होगी। BDO संगड़ाह चिराग शर्मा ने कहा कि, जांच दल के निर्देशों के अनुसार पंचायत द्वारा नींव खुदवाई गई है ताकि पिलर की गहराई का पता लग सके।
Inquiry के बीच में Indore Stadium संगड़ाह की नीव दोबारा खोदने की शिकायत BDO को सौंपी

Recent Comments