News portals -सबकी खबर (पोंटा साहिब) रविता चौहान,काउंसलर महिला वन स्टाप सेंटर, सिरमौर द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र देवीनगर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ! जागरूकता शिविर के दौरान महिलाओं को वन स्टॉप सेंटर के बारे में जानकारी संपूर्ण दी कि हिंसा से जूझ रही महिलाओं को वन स्टॉप सेंटर में अल्पकालिक आश्रय, मनोसामाजिक परामर्श, वैधिक परामर्श, पुलिस सहायता, चिकित्सा सुविधा, वैधिक सहायता इत्यादि आवश्यकतानुसार उपलब्ध करवाई जाती है ताकि वे लाभान्वित हो सके! काउंसलर द्वारा महिला हेल्पलाइन नंबर 181 व वन स्टॉप सेंटर 01702-222300 के बारे में जानकारी देते हुए कहा गया कि हिंसा से प्रभावित महिलाएं व बालिकाएं आपात्कालिन व गैर-आपात्कालिन परिस्थियों में सहायता के लिए दिए गए नंबरों पर कॉल कर सकती है व उनकी सुरक्षा एवं सम्म्मान को ध्यान में रखते हुए उनके द्वारा दी गई जानकारी को पूर्ण तरीके से गोपनीय रखा जाता है! रविता चौहान द्वारा महिलाओं को काउंसलिंग के उद्देश्य एवं मूल्यों के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया गया! शिविर के दौरान स्थानीय आँगनवाडी कार्यकर्ता गुरजीत कौर, सहायिका पिंकी देवी, काउंसलर रविता चौहान, अंजू चौहान,अंजू मालिक, अनु देवी, कैलाशो देवी, सुषमा देवी, सयोंगिता देवी, पूजा देवी, किरण देवी समेत पुलकित,प्राची, दिव्यांशी व कृष्णा मौजूद थे !
Recent Comments