Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 22, 2024

आपदाओं के दृष्टिगत एरिया फैमिलियेराइजेशन अभ्यास के लिए सिरमौर पहुंची एनडीआरफ टीम-उपायुक्त

News portals -सबकी खबर (नाहन)  जिला सिरमौर में एरिया फैमिलियेराइजेशन एक्सरसाइज हेतु 14वी एनडीआरफ बटालियन, क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र, नालागढ़ से निरीक्षक प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में 21 सदस्य टीम 5 फरवरी से 17 फरवरी 2024 तक जिला सिरमौर के भ्रमण पर रहेगी। दौरान यह टीम नाहन पांवटा साहिब, कफोटा, शिलाई संगडाह, राजगढ़ एवं पच्छाद उप-मंडलों के विद्यालयों महाविद्यालय सामुदायिक केन्द्रों, बस अड्डा एवं आपदा से प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे तथा वहां की स्थानीय जनता को आपदाओं से बचाव एवं सुरक्षित रहने के तरीकों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देंगे।उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने यह जानकारी आज सोमवार को नाहन में सिरमौर जिला आपदा प्रबंधन प्रधिकरण और एनआरडीएफ की टीम के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उपायुक्त ने कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के द्वारा एरिया फैमिलियेराइजेशन एक्सरसाइज के दौरान समुदाय जागरूकता कार्यक्रम, आपदा उपकरणों के बारे में जानकारी, विभिन्न प्रकार की आपदाओं के बारे में विस्तृत रूप से जनता के बीच जाकर उन्हें इस बारे में जागरुक एवं अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर भूकंप, जंगल की आग, बर्फबारी, सड़क दुर्घटनाएं, सुखा व अन्य प्रकार की प्राकृतिक एवं मानव निर्मित आपदाओं के प्रति संवेदनशील है अतः इस तरह की प्रशिक्षित टीमों के द्वारा समय-समय पर इस तरह के अभ्यास एवं जागरूकता कार्यक्रम करवाया जाना सार्थक सिद्ध होगा।सुमित खिमटा ने जिला के समस्त उपमंडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जब भी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की यह टीम उनके उपमंडल में पहुंचे तो उन्हें सहयोग के साथ-साथ उपमंडल में घटित होने वाली विभिन्न प्रकार की आपदाएं जैसे कि बादल का फटना, आगजनी एवं भूस्खलन जैसी स्थिति से भी अवगत करवाया जाए व वहां की जनता को इस बारे में जागरूक एवं शिक्षित भी करवाया जाए।उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनता में आपदाओं के प्रति जागरूकता पैदा करना, स्कूली बच्चों, स्वयंसेवकों तथा पंचायत स्तर पर लोगों को उनके स्थानीय आपदाओं के बारे में जानकारी प्रदान करना एवं सुरक्षात्मक उपायों को अपनाना आदि शामिल है।उपायुक्त सिरमौर ने बताया कि 6 फरवरी को कालाअंब स्थित बुडस्टौक प्राइवेट लिमिटेड में हिमाचल प्रदेश स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स, शिमला की 10 सदस्य टीम भी मॉक अभ्यास एवं जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेगी।बैठक में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल नालागढ़ से निरीक्षक प्रवीण कुमार, उप निरीक्षक अशोक चंद रमोला, जिला राजस्व अधिकारी चेतन चौहान, आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ राजन कुमार शर्मा, सहित एनडीआरएफ के अन्य जवान भी मौजूद रहे।

Read Previous

कब आएगी नौकरी, कब जारी होंगे लंबित परीक्षाओं के परिणाम : जयराम ठाकुर

Read Next

कलाकारों ने शिलाई व नाया में गीत संगीत से दी योजनाओं की जानकारी

error: Content is protected !!