News portals-सबकी खबर (नाहन ) जिला सिरमौर के ऐतिहासिक शमशेर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) नाहन के कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं के छात्रों ने अपनी दैनिक पढ़ाई के अलावा ऑन जॉब ट्रेनिंग के गुर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, उपायुक्त कार्यालय परिसर सिरमौर स्थित कार्यालय नाहन में सीखे। शमशेर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) नाहन के प्रधानाचार्य, राजकुमार चौहान ने बताया कि इस तरह की गतिविधियों से बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं उनके व्यक्तित्व में निखार आता है तथा इसके साथ ही विभिन्न प्रकार की सरकारी कार्यालय में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कार्य प्रणाली के बारे में भी जानकारी प्राप्त होती है। उन्होंने बताया कि इस तरह की कार्यप्रणाली एवं गतिविधियां हर वर्ष विद्यालय के माध्यम से आयोजित की जाती हैं जो कि वोकेशनल कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित की जाती हैं। इसकी अतिरिक्त उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 8 फरवरी 2024 तक आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी छात्र इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का भरपूर लाभ उठा पाएंगे एवं अपने जीवन में उनके लिए उपयोगी साबित होगा। जिला राजस्व अधिकारी, चेतन चौहान ने बताया कि इस कार्यक्रम में स्कूल प्रभारी एवं नोडल अध्यापक दीपक ठाकुर एवं निकिता ठाकुर, आपदा प्रबंधन से विशेष प्रशिक्षक तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Recent Comments