Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 24, 2024

कांग्रेस की रणनीति पिछड़ा रखो राज करो: बलदेव तोमर/ …बीडीसी सदस्य समेत 35 परिवारों ने थामा भाजपा का दामन। कहा, अब जनता खुद करेगी लोकसभा चुनाव में फैसला।

न्यूज पोर्टल्स: सबकी खबर

शिलाई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने लोकसभा चुनाव को लेकर रविवार को अश्याडी व बकरास ग्राम पंचायत का दौरा किया । उन्होंने इस दौरान बूथ स्तरीय बैठके व बकरास मे जनसभा को संबोधित किया। पूर्व विधायक।ने कहा कि आज देश पूरे देश की जनता नरेन्द्र मोदी को दूबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए उत्सुकता है । कहा की शिलाई विधानसभा में 55 साल एक ही परिवार का शासन रहा। जिस कारण आज शिलाई विधानसभा क्षेत्र विकास की दृष्टि में सबसे आखरी पायदान पर है । पिछली कांग्रेस सरकार ने शिलाई विधानसभा क्षेत्र में मात्र घोषणाओंव अधूरे उद्धघाटन के सिवाए कुछ नही किया । इसका उदाहरण टिम्बी की PHC है । एक दिन केये टिम्बी में नर्स को बिठाया कर लोगो को ठगा गया ।


शिलाई विधायक हर्षवर्धन बताए कि टिम्बी की पीएचसी कहा गई? उन्होंने कहा कि शिलाई में कांग्रेस की जनसभा हुई जिसमें शिलाई विधायक ने कहा कि शिलाई में I&Ph मण्डल की जरूरत नही थी। जिससे उनकी विकास विरोधी मानसिकता साफ झलकती है। कांग्रेस की पुरानी रणनीति रही हैं कि पिछड़ा रखो राज करो। अब, शिलाई की जनता कांग्रेस को सबक सिखा कर न्याय करेगी।
बलदेव तोमर ने कहा कि जयराम सरकार ने मात्र सवा साल में समूचे शिलाई विधानसभा क्षेत्र सहित टिम्बी ज़ोन के लिए भी कही विकास कार्य किए । कार्यक्रमों के दौरान 35 परिवारों ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा।

जिसमे कुंदन सिंह पूर्व प्रधान बकरास, शुपा राम पूर्व उप प्रधान, राजेन्द्र सिंह , हुक्म सिंह, आशा देवी बीडीसी सदस्य, धर्म सिंह, बलदेव सिंह, भजन, गुमान सिंह, भाग सिंह, कमलेश, गुलाब सिंह , भटयूडी से राजेन्द्र सिंह शर्मा, हुक्म सिंह शर्मा, तुल्ला राम शर्मा, दलीप शर्मा, जोगेन्द्र सिंह शर्मा, केदार सिंह शर्मा, हिरदा राम शर्मा, कुंदन सिंह शर्मा, दलीप सिंह शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, कुंदन सिंह ठाकुर, लाल सिंह ठाकुर, काकू राम ठाकुर, पीजवाना से जागर सिंह, लायक राम, रतन सिंह, गुमान सिंह, काकू जगोरी, सनिया राम, जुवा से सुरेश शर्मा, ज्ञान शर्मा, रण सिंह व भराइना से मुंशी राम शर्मा व अमर सिंह ने परिवार सहित भाजपा का दामन थामा। बलदेव तोमर ने सभी का फूल माला पहना कर पार्टी में स्वागत किया ।

इस दौरान शिमला लोकसभा क्षेत्र भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप के पक्ष में वोट डालने की भी अपील की गई।
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष सूरत चौहान, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष कुलदीप राणा, महेन्द्र नेगी, जगत नेगी, सुखराम शर्मा, कल्याण सिंह, चमेल सिंह, धर्म सिंह , कुलदीप शर्मा, देवन्द्र तोमर, बहादुर सिंह, मित्र सिंह,शुपा राम पूर्व प्रधान, भाग सिंह, जोगेन्द्र सिंह, बलबीर सिंह व कुंदन सिंह मौजूद रहे ।

Read Previous

लापरवाही की हद… 25 दिनों से बूंद बूंद को तरसे टिटियाना के लोग/… दशकों पुरानी मोटर मरम्मत के बाद भी नही मिल पा रहा है पानी ।

Read Next

एचपी बोर्ड की 10वी परीक्षा में टॉप-3 पर छात्रों का कब्जा/… लेकिन मेरिट लिस्ट में लड़कियों का दबदबा

error: Content is protected !!