Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 24, 2024

नगर परिषद नाहन में 4 करोड़ के विभिन्न विकास कार्य प्रगति पर- अजय सोलंकी

News portals -सबकी खबर (नाहन) नाहन नगर परिषद क्षेत्र में चालू वित् वर्ष के दौरान लगभग चार करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं जिसमें शहर की गलियों की मुरम्मत, ठोस कचरा प्रबंधन का कार्य, डाॅग शेल्टर का निर्माण तथा नालों के तटीयकरण के कार्य करवाए जा रहे हैंयह जानकारी आज यहाँ विधायक नाहन अजय सोलंकी ने नगर परिषद नाहन द्वारा 3 करोड़ 78 लाख रुपये की लागत से निर्मित पार्किंग के लोकार्पण अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि नाहन शहर में वाहनों की पार्किंग की बहुत बड़ी समस्या है तथा इस पार्किंग के बनने से यहाँ 180 गाड़ियों की पार्किंग सुविधा उपलब्ध होगी जिससे शहर की सड़कों में लगने वाले जाम से निजात मिलेगी।सोलंकी ने कहा कि नगर परिषद द्वारा हाल ही में 1.50 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों की निविदा प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है तथा शीघ्र ही इन विकास कार्यों का निर्माण आरंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नाहन शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद नाहन द्वारा सभी 13 वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा कचरा एकत्रित किया जा रहा है। जिसके तहत 11 पिकअप एक ट्रैक्टर तथा तीन ई रिक्शा के माध्यम से शहरवासियों के घरों से कचरा उठाया जा रहा है।विधायक ने कहा कि नाहन शहर में अन्य पार्किंग के निर्माण के लिए 4 करोड़ का प्राक्कलन स्वीकृति के लिए सरकार को प्रेषित किया गया है उन्होंने कहा कि विकास एक निरंतर प्रक्रिया है। नगर परिषद नाहन के भवन निर्माण के लिए धन उपलब्ध करवाया जाएगा तथा शीघ्र ही इस भवन का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।अजय सोलंकी ने कहा कि उन्होंने विधायक निधि से 52 लाख रुपये की राशि नगर परिषद नाहन को उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि यशवंत चैंक नाहन से पेट्रोल पंप तक रिंग रोड की मैटलिंग कार्य के लिए एक करोड़ 29 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इसकी टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है तथा शीघ्र इसका निर्माण आरंभ किया जाएगा।विधायक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट की सराहना करते हुए कहा कि इसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। यह बजट लोगों के आर्थिक विकास और उत्थान के लिए कारगर साबित होगा।पार्षद नगर परिषद योगेश गुप्ता ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा पार्षदों ने विधायक को टोपी शॉल भेंट कर सम्मानित किया।इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस समिति रुपिंदर ठाकुर तथा मंडल अध्यक्ष ज्ञान चौधरी ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के बजट की सराहना करते हुए इसे आम जनमानस की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बजट बताया।इस दौरान जिला अध्यक्ष कांग्रेस समिति आनंद परमार,एसडीएम नाहन सलीम आजिम, नगर परिषद के पार्षद गण राकेश गर्ग, वीरेंद्र पासी, श्रुति, रितिका, कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष कांग्रेस समिति नरेंद्र तोमर, जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस समिति नसीम मोहम्मद दीदान, अध्यक्ष अल्पसंख्यक मुबारिक अली, ग्राम पंचायत क्यारी के उप प्रधान रणबीर ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Read Previous

25 फरवरी से 5 मार्च तक पाँवटा साहिब विधानसभा में युवा चौपालो का आयोजन

Read Next

जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित खिमटा ने शिलाई, संगड़ाह और तरुवाला में जांची स्ट्रांग रूम की व्यवस्था

error: Content is protected !!