न्यूज़ पोर्टल्स: सबकी खबर
पांवटा साहिब चंडीगढ़ टैगोर थियेटर मे आयोजित उत्तर भारत गतका मुकाबले में इंटरनेशनल गतका अकैडमी पांवटा साहब के युवक कमल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 31 मार्च से शुरू गतका मुकाबले के कुल पांच राउंड खेले गए जिसमें दूसरा राउंड 7 अप्रैल, तीसरा राउंड 14 अप्रैल व पाँचवा राउंड 21 अप्रैल को खेला गया। जिसके बाद फाइनल मुकाबले में कुल 14 प्रतिभागी चुन कर आये। जिन्हें खंडा व मळलाठी प्रतियोगिता मे पछाड़ते हुए उक्त युवक ने पहला स्थान प्राप्त किया। इस गतका मुकाबले में उत्तर भारत के राज्यों हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा व दिल्ली आदि तक के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। उक्त प्रतियोगिता खालसा आनंदपुर साहिब गतका अखाड़ा द्वारा आयोजित की गई। जिसमें सीनियर एडवोकेट दिल्ली मिस्टर चाहल ने अरदास करवा कर फाइनल मुकाबले की प्रतियोगिता का शुभारंभ करवाया। जिन्होंने बाद में खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किये।जिसमें गतका मुकाबले में प्रथम कमल पोंटा साहिब को 11हज़ार नगद राशि व ट्रॉफी भेंट की।वहीं द्वितीय स्थान पर वीर देवेंद्र सिंह मोहाली, पंजाब व तृतीय स्थान पर मनमीत सिंह मोहाली रहे। जबकि उक्त प्रतियोगिता में रमनदीप सिंह, संदीप सिंह, गगनदीप सिंह, जसलीन कौर, सुखविंदर सिंह, मनमीत, मनप्रीत सिंह इत्यादि ने हिस्सा लिया। इंटरनेशनल गतका अकैडमी पोंटा साहब के कोच भूपेंद्र सिंह खालसा व हरिंदर सिंह खालसा ने अकैडमी के युवक कमल द्वारा प्रथम स्थान अर्जित किए जाने पर खुशी जाहिर की है।उन्होंने बताया कि अकैडमी ने देश ही नहीं विदेश तक गतका प्रतियोगिता की पहचान बनाई है तथा अकैडमी के खिलाड़ी कई मर्तबा खेलों से विजयी होकर लौटे हैं। हिमाचल यूथ ब्रिगेड के प्रधान इंद्रजीत सिंह मीका ने अकैडमी के युवक द्वारा प्रथम स्थान हासिल करने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अकैडमी को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी, ताकि युवा खिलाड़ी इस खेल को और आगे ले जा सके।जिससे पांवटा साहिब ही नहीं पूरे प्रदेश का नाम रोशन हो।
Recent Comments