News portals-सबकी खबर (शिमला ) विधानसभा के इतिहास में आज का दिन काले अक्षरों में लिखा जाएगा। फाइनेंशियल बिल के गिर जाने से सरकार चली जाती है। सरकार अपना बहुमत खो चुकी हैं। कांग्रेस के विधायक सदन में उन्हें समर्थन देने को तैयार थे, लेकिन ये सुना नहीं गया। उन्होंने कहा कि ये सरकार बहुमत खो चुकी हैं, मुख्यमंत्री को त्यागपत्र दे देना चाहिए। यह बात हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कही |जयराम ठाकुर ने कहा कि कटौती प्रस्ताव के दौरान जब फाइनेंशियल बिल पर चर्चा होती है। उसमें डिवीजन मांगने का अधिकार है। वॉइस वोट ही इसके लिए पर्याप्त नहीं हैं। वोटिंग के लिए जब बिल रखा गया था तो वॉइस के आधार पर भी बीजेपी के पक्ष में समर्थन था। कांग्रेस के विधायक का भी उनका समर्थन प्राप्त था। लेकिन जब डिवीजन मांगा गया था, अध्यक्ष ने बिना सुने सदन को स्थगित कर दिया।
Recent Comments