News portals-सबकी खबर (शिलाई) विकास खण्ड शिलाई के अंतर्गत आने वाले गांव कनाडी मे खण्ड चिकत्सा विभाग की टीम ने क्षय रोग से पीड़ित घर का दोरा किया, बीएमओ डॉ अमित गोयल, सुपरवाईजर केआर ठाकुर, आशा वर्कर इन्दरा देवी ने टीवी रोग से ग्रस्त स्वर्गीय लाल सिंह की बुजुर्ग पत्नी सड़ी सहित परिवार के अन्य 6 सदस्यों की वर्मान स्वास्थ्य का जायजा लेने पहुचे तथा बिमारी से ग्रस्त लोगो का उपचार किया ।
डॉ अमित गोयल, बीएमओ खण्ड चिकित्सा विभाग शिलाई ने बताया कि हाली ही में कनाडी गांव में क्षय रोग के उपचार के दौरान लाल सिंह की मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद उनके संपर्क के कारण पत्नी सडी देवी व परिवार के सभी सदय भी क्षय रोग के चपेट में आ गए थे, स्वर्गीय लाल सिंह की पत्नी की उम्र अधिक होने कारण हालत काफी कमजोर व गंभीर बनी हुई है, परिवार के अन्य सदस्यों की हालत स्थिर है, जिनका इलाज घर पर ही चल रहा है।उन्होंने बताया कि उपचार के दोरान लाल सिंह की हालत स्थिर बनी हुई थी, अचानक लाल सिंह ने दवाइयां लेना बंद कर दिया जिसके बाद उनकी हालत बिगड जाने से मोत हो गई, धर्मपुर में दाखिल लाल सिंह की पत्नी, पति के देहांत पर अंतिम संस्कार के लिए घर आ गई थी, तबसे सड़ी देवी घर पर ही है, कमजोरी के कारण हालत गभीर बनी हुई है, उन्हें क्षय रोग उपचार के लिए नाहन या धर्मपुर अस्पताल में दाखिल होने की कहा गया है, परन्तु वह अस्पताल में एडमिट होने से मना कर रही है। परिवार के सदस्यों को समय समय पर आशा वर्कर व् स्वास्थय टीम द्वारा महीनों से पीड़ित परिवार के घर जाकर उचित इलाज दिया जा रहा है, रती राम व् रितिका का इलाज DOTS प्रणाली के तहत किया जा रहा, उन्होंने कहा कि टीवी एक संक्रमण रोग है, जो संक्रमित व्यक्ति से अन्य व्यक्ति मे फ़ैल सकता है, इसलिए बीएमओ शिलाई ने इससे बचाव करने की अपील की है।
Recent Comments