News portals-सबकी खबर (शिलाई ) आज भारतीय जनता पार्टी मंडल शिलाई द्वारा आयोजित शक्ति बंदन एवम महीला स्वयं सहायता समूह NGO संपर्क अभियान के तहत भाजपा कार्यालय शिलाई में रखा गया। इस कार्यक्रम आयोजित के मुख्यतिथि भाजपा प्रदेश सचिव मनीष विशेष रूप से उपस्थित रहे। विभिन्न आयोजित शक्ति बंदन कार्यक्रम में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंछिम बंगाल से पूरे भारत की महिलाओं को वर्चुअल के माध्यम से संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहां की SHG, VO, CLF, कलस्टर सुकन्या योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, उज्जवला योजना, लखपति एवम विश्वकर्मा योजना के तहत लाखों महिलाओ ने अपने परिवार का सपना सहकार किया है और भारत के विकास की नई गाथा लिखी है महिलाओं के सम्मान के लिए चलाई गईं विभिन्न योजनाएं को विस्तार पूर्वक सांझा किया | इन योजनाओ से लाखों महिलाओ ने अपने और अपने परिवार के सपने को पूरा किया और भारत की अर्थव्यथा में अपनी अहम भूमिका निभाई अपने संबोधन में महामंत्री किरण चौहान, नारदा चौहान ने कहा कि तारा नेगी, सीमा चौहान ने इस आयोजित शक्ति वंदन कार्यक्रम में केंद्र सरकार द्वारा चलाई गईं विभिन्न योजनाओं को सांझा की, इस कार्यक्रम में भाजपा मंडल शिलाई इंदर ठाकुर, सचिव राम सिंह राणा, उर्मिला वर्मा, स्थाई सदस्य हीरा सिंह वरफाइक, महीला जिला सचिव तारा नेगी, महामंत्री महीला मोर्चा महामंत्री किरण चौहान, नारदा चौहान, उपाध्यक्ष सीमा चौहान, आशा चौहान, प्रवक्ता रक्षा चौहान एवम शिलाई विकास खण्ड से सभी NRLM द्वारा बनाएं गए सभी समूह इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।
Recent Comments