News portals -सबकी खबर (नाहन) प्रदेश सरकार शिक्षण संस्थाओं को सुदृढ़ एवं मजबूत करने व शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए प्रतिबद्ध है, और इसी दृष्टि से प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा विभाग को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए उचित कदम उठाए जा रहे है। यह बात शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने रविवार को जिला सिरमौर के विकास खंड राजगढ़ के उपतहसील पझौता के कोटला बांगी में 85 लाख से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला बांगी के भवन का लोकार्पण करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही। इस भवन में आठ कमरों का निर्माण हुआ है और इस स्कूल भवन के बनने से यहां के विद्यार्थियों एवं क्षेत्र की जनता को अवश्य लाभ होगा।प्रदेश सरकार के सत्ता में आने से पूर्व शिक्षा विभाग में 12 हजार पद रिक्त थे। प्रदेश सरकार ने कैबिनेट बैठक में छह हजार से अधिक पद भरने का निर्णय लिया ताकि प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों तक गुणवत्तायुक्त शिक्षा छात्रों को उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने क्लस्टर स्कूल की स्थापना करने का भी फैसला लिया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभी स्कूलों में पहली और दूसरी कक्षा के लिए अंग्रेजी माध्यम शुरू किया जा रहा है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू के नेतृत्व में प्रदेश के कर्मचारियों के हित में ओपीएस बहाल कर प्रदेश के 1.36 लाख कर्मचारियों का जीवन सुरक्षित किया है। मंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत करने के लिए स्कूल के छात्र एवं छात्रों को अपनी ऐच्छिक निधि से 30 हजार रुपए देने की घोषणा की। प्रधानाचार्य सुरजीत शर्मा ने विद्यालय का ब्यौरा प्रस्तुत किया तथा शिक्षा मंत्री एवं अन्य गणमान्य लोगों को विद्यालय परिवार की ओर से शॉल टोपी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव दयाल प्यारी, जिला अध्यक्ष आनंद परमार, रणधीर सिंह पंवार, अजय कंवर, विद्यानंद सरैक, हरदीप सिंह राणा, जगमोहन सिंह नेगी, नरेंद्र शर्मा, एसडीएम राजकुमार ठाकुर, विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित अन्य लोग रहे।
Recent Comments