News portals -सबकी खबर (नौहराधार) जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के अधिकतर क्षेत्रों की प्रमुख फसल लहसुन बीमारी की चपेट में आ गई है। बहरहाल कई वर्षों से परेशानी देने वाली लहसुन की फसल इस बार भी परेशान करने लगी है। किसानों ने कई बार दवाइयों के छिडक़ाव कर दिए हैं, मगर बीमारी हटने का नाम नहीं ले रही है। इसी के चलते संगड़ाह क्षेत्र के सींऊ गांव में प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कृषि अधिकारी वीरेंद्र बंसल किसानों के साथ लहसुन के खेतों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वीरेंद्र बंसल ने किसानों को दवाइयां तथा खाद के विषय में जानकारी दी तथा किसानों को कई प्रकार के समय-समय पर दवाइयों का स्प्रे करने की सलाह दी। सींऊ क्षेत्र के किसान दीवान सिंह ठाकुर, नागेंद्र सिंह ठाकुर, गोपाल सिंह, रघुवीर सिंह, जयपाल आदि ने सील इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कृषि विशेषज्ञ वीरेंद्र बंसल का आभार व्यक्त किया। नौहराधार व हरिपुरधार क्षेत्रों में किसानों द्वारा यह फसल बड़े पैमाने पर लगाई जाती है। कई क्षेत्रों में लहसुन की फसल पीली होने लगी है।लहसुन के खेतों में पीलापन देखकर किसान काफी चिंतित हो गए हैं। कई किसानों की लहसुन की फसल बीमारी के चलते 80 फीसदी तक खराब हो चुकी है। बता दें कि पिछले कुछ वर्षों से अधिकतर किसानों ने लहसुन की फसल लगानी बंद कर दी है। पिछले चार-पांच सालों से इस बीमारी ने फसल को तबाह करना शुरू कर दिया है, जिसमें पीला झुलसा रोग सबसे बड़ी परेशानी बन रहा है। किसानों ने 80 से 100 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से बीज खरीदा था, मगर अब लगता है कि लहसुन का कम उत्पादन हो सकता है जिससे किसानों को बीज का मूल्य भी वापस नहीं मिल सकता है।
Recent Comments