News portals-सबकी खबर (शिला) प्रदेश में तीन से छह अप्रैल तक बारिश और बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल के अनुसार मंगलवार को मौसम साफ रहेगा, लेकिन बुधवार से बारिश-बर्फबारी के आसार है। रोहतांग दर्रा में मार्च के अंतिम दो दिनों में 90 सेंटीमीटर बर्फबारी रिकार्ड की गई है। कुल्लू, किन्नौर और लाहुल-स्पीति जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रुक-रुककर बर्फबारी होती रही। प्रदेश में दो नेशनल हाई-वे समेत 274 सडक़ें अभी भी बंद हैं। मनाली-केलांग मार्ग फोर बाई फोर वाहनों के लिए खोल दिया है, जबकि बड़े वाहनों के लिए अभी बंद है।
Recent Comments