News portals -सबकी खबर(मंडी) हिंदू नववर्ष की शुरुआत चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है। इस बार हिंदू नववर्ष विक्रमी संवत 2081, 09 अप्रैल 2024 से शुरू हुआ। धर्म संघ श्री भूतनाथ मंदिर मंडी ने विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिंदू नववर्ष महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और भव्य स्वरूप में ऐतिहासिक सेरी मंच पर मनाया। नव वर्ष पर आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम में सदर विधायक अनिल शर्मा भी मुख्य रूप से उपस्थ्ति रहे और आहुति डाल कर नव वर्ष मनाया। यह मान्यता है कि इसी तिथि पर ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी। इस वर्ष विशेष यह है कि नववर्ष का आरंभ दो शुभ योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग से हुआ। धर्म संघ द्वारा सेरी मंच पर आयोजित नव संवत्सर कार्यक्रम का शुभारंभ प्रात: 10 बजे श्री गणेश पूजा एवं स्थापना के साथ हुआ।
तदोपरांत हवन यज्ञ प्रारंभ हुआ और सभी लोगों ने हवन यज्ञ में पूर्ण आहुति डालक र मंगल जीवन की कामना की। नवरात्रि प्रारंभ होने की पृष्ठभूमि में कन्याओं द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर स्वस्ति वाचन एवं सरस्वती वंदना की गई। पंडित मुखारविंद से नव संवत् के नाम व नूतन वर्षफ ल का पाठन किया गया। इसके उपरांत अपनी लोक संस्कृति के संवर्धन हेतु लोक गीतों की प्रस्तुति स्कूली बच्चों और विभिन्न संस्थाओं द्वारा दी गई। अंत में इस कार्यक्रम में शामिल हुए सभी लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। धर्म संघ भूतनाथ मंदिर के अध्यक्ष भीम चंद सरोच ने बताया कि यह पूरा कार्यक्रम आम जन की सहभागिता से ही सफल हो पाया है। धर्म संघ, श्री भूतनाथ मंदिर सभी के सहयोग से नव वर्ष क ा यह कार्यक्रमहर वर्ष आयोजित करवाता आ रहा है। वहीं सभी मंडी वासियों के सयोग से इस कार्यक्र्रम को सफल बनाने के लिए भी धर्म संघ भूतनाथ मंदिर ने आभार जताया है।
Recent Comments