News portals-सबकी खबर (नौहराधार) लगभग 11 हजार 965 फुट की ऊंचाई पर स्थित चूड़धार में विराजमान शिरगुल महादेव के कपाट प्रसाशनिक तौर पर खुल गए हैं। कपाट खुलते ही आज शनिवार को बैशाखी की संक्रांति को भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने चूड़धार का रुख किया। नौहराधार में मौजूद सभी पार्किंग स्थल गाडिय़ों व बाइकों से भर गए।शनिवार को वीकेंड के अवसर पर हिमाचल के अलावा बाहरी राज्यों से आए श्रद्धालु नौहराधार के रास्ते से शिरगुल महाराज के दर्शन के लिए चूड़धार की चोटी पर पहुंचे। भले ही आज तक चूड़धार की यात्रा पर प्रसाशनिक प्रतिबंध था, मगर श्रद्धालु कम बर्फबारी के चलते पिछले दस दिनों से भारी संख्या में चूड़धार की यात्रा पर श्रद्धालुओं के पग नही रुके। गौरतलब है कि हिमाचल के प्रमुख आस्था स्थलों में शुमार चूड़धार में हर साल लाखों श्रद्धालु अपने अराध्य देव शिरगुल महाराज के दर्शन करने पहुंचते हैं।
Recent Comments