न्यूज़ पोर्टल्स: सबकी खबर
माई अम्बिशस अकादमी पावटा साहिब ने आज रविवार को अपने संस्थान में ” टैलेंट सर्च प्रतियोगिता का आयोजन किया । इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के बच्चों का बौद्धिक विकास तथा उनमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को जाँचना ।
इसमें पावटा साहिब के लगभग सभी प्रतिष्ठित स्कूलों ” दुग्गल कैरियर पब्लिक स्कूल ,द स्कॉलर्स होम ,गुरुनानक मिशन पब्लिक स्कूल ,विद्यापीठ स्कूल ,दूंन वैली स्कूल,बीबीजीत कौर स्कूल ,सरस्वती विद्या स्कूल,बी के डी स्कूल, राजकीय कन्या वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय,राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, डी ए वी स्कूल,नेशनल स्कूल तथा जिंदल स्कूल के सभी स्कूलों से 220 विद्यार्थियों ने भाग लिया । प्रतियोगिता को तीन कैटेगिरी में करवाया गया ।पहली कैटेगरी में कक्षा छठी से कक्षा आठवी ,दूसरी कैटेगरी में कक्षा नोंवी से दसवी तथा तीसरी कैटेगरी में कक्षा 11वी और 12वी के विद्यार्थियों ने भाग लिया ।इस प्रतियोगिता के तीनों कैटेगिरी के लिए अलग अलग से नकद पुरस्कार जैसे प्रथम स्थान पर विजेता को 3100 रुपये, प्रमाण पत्र तथा ट्रॉफी, दूसरे स्थान पर 2100 रुपये, प्रमाण पत्र तथा ट्रॉफी, तीसरे स्थान पर 1100 रुपये, प्रमाण पत्र और ट्रॉफी दी जाएगी।
Recent Comments