News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब ) पांवटा साहिब में डाक विभाग में सहायक पोस्ट मास्टर के पद पर तैनाद कपिल बालिवाले की अचानक मौत होने से डाक विभाग सहित गिरिपार में शोक की लहर है । बताया जा रहा है कि शनिवार को कपिल बालिवाले बिल्कुल स्वास्थ्य थे लेकिन रविवार सुबह अचानक उनकी तबियत खराब हुई जिसके बाद परिजनों ने उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहाँ पर डॉ ने उन्हें मृत घोषित किया है । कपिल बालिवाले के जाने से डाक विभाग व गिरिपार क्षेत्र को काफी हानि हुई है ।
बता दे कि गिरिपार क्षेत्र के गांव बाली से संबंध रखने वाले कपिल बालिवाले डाक विभाग में कार्यरत के साथ साथ कविताएं, साहित्य , पाठनलेखन के भी शौकीन थे । बालिवाले ने लेखन में कई कविताएं,साहित्य पर रचनाओं पर किताबें लिखी है । धर्म शास्त्र के भी काफी गहनता से रुचि रखते थे । जहाँ भी जाते वहां पर लोगों के दिलो में बस जाते थे , मिलनसार और शालीनता का परिचय देने वाले बालिवाले ने समाज मे एक अलग ही पहचान बनाएं हुए थे । कपिल बालिवाले को छोटे से लेकर बुजुर्ग तक जनता थे ।गौरतलब हो कि कपिल बालिवाले ने सबसे पहले और सबसे ज्यादा समय गांव शिल्ला के डाक विभाग में बीपीएम के पद पर सेवा दी थी, उसके बाद मेहनत और लगन से उन्होंने डाक विभाग का सहायक पोस्ट मास्टर का टेस्ट निकाल कर सिरमौर के राजगढ़ के डाक विभाग में पद संभाला । उसके बाद राजगढ़ से पांवटा के डाक विभाग में सहायक पोस्ट मास्टर के पद पर सेवाएं दे रहे थे । पोस्ट ऑफिस में ईमानदारी और लगन से जनता को अछि सेवाएं देते थे । ऐसे मेहनती व सच्ची लगन से कार्य करने वाले कवि कपिल बालिवाले आज हमारे बीच नही रहे है । बालीवाले के जाने से डाक विभाग सहित गिरीपार क्षेत्र को बड़ी हानि पहुंची है । ऐसी दिव्यांगता आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करें तथा अपने चरणों में स्थान दें ।
Recent Comments