News portals-सबकी खबर (शिलाई ) शिलाई ग्रामपंचायत सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जमाकर्ता शिक्षा और जागरूकता (DEA) शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य तौर पर जिला कार्यक्रम प्रबन्धक वीरेन्द्र ठाकुर तथा स्थानीय बैंकों के प्रवन्धक उपस्थित रहे, शिविर में स्कूली छात्रों सहित सैंकड़ो महिलाओं को वित्तीय जानकारी सांझा की गई।
जिला कार्यक्रम प्रवन्धक, ग्रामीण विकास विभाग ने शिविर में जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार की राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का उद्देश्य गरीब उन्मूलन के लिए स्वरोजगार को बढ़ावा देकर हर व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाना है, ग्रामीण क्षेत्रों को गरीब स्वयं सहायता समूहों (SHG) में संगठित कर विभिन्न प्रकार के लघु व्यवसाय के लिए सरकार स्थानीय बैंकों से सब्सिडी ओर कम व्याज दरों पर बिशेष लॉन मुहैया करवाने में सहायता दी जाती है।
बैंक प्रबन्धको ने शिविर में उपस्थित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अनेकों परियोजनाओं के लिए मिलने वाले ऋण लाभ व ऑनलाइन ठगी से सतर्कता के सन्धर्व में विस्तार से बताया, टिम्बर की दातुन, स्वयं सहायता समूह के ब्रेंड का देसी घी के व्यापार जैसे अनेको व्यवसाय ग्रामीण स्तर से शरू किए जा सकते हैं, क्षेत्र की महिलाए गांव के किसानों से घी एकत्र कर उसको स्वयं सहायता समूह के लेवल वाले डब्बों में पैक कर शादी समारोह व शहरों में सप्लाई भेज कर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है, स्वरोजगार को बढ़ाने के लिए बैंक वितीय सहायता प्रदान करता है।
उन्होंने विभिन्न प्रकार के बैंक खातों, सुरक्षा बीमा, धन का सही निवेश के सही तरीके समझाए तथा ऑनलाइन हो रहे अनेको प्रकार के फ्रॉड से सतर्क रहने की हिदायत दी, फर्जी कॉल्स, फर्जी साइटों के लगातार आने वाले मैसेज व खाते की जानकारी को सांझा करने से बचने को कहा, बैंक खाते से सम्बंधित शिकायत के निवारण के लिए नजदीकी शाखा में जाकर समस्या का हल पाना ज्यादा सुरक्षित है।
Recent Comments