Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 22, 2024

रूठों को मना लेंगे, डॉक्टर राजेश मेरे भाई, विकास में नहीं छोड़ूंगी कोई कमी-कमलेश ठाकुर

News portals-सबकी खबर (देहरा )  देहरा से कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर ने वीरवार को विधानसभा क्षेत्र में अपने प्रचार अभियान की शुरूआत की। हार, नैहनपुखर, ढलियारा, चनौर, दोसडका, हनुमान मंदिर चौक देहरा, बनखंडी इत्यादि जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कमलेश ठाकुर का गर्मजोशी से स्वागत किया। कांग्रेस उम्मीदवार ने चनौर के लक्ष्मी नारायण मंदिर व बनखंडी में मां बगलामुखी मंदिर में पूजा अर्चना कर लोगों से मुलाकात की। कमलेश ठाकुर ने देहरा की जनता से चुनाव में अपने लिए समर्थन मांगा।

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देहरा के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। विधानसभा क्षेत्र की हर समस्या का समाधान मुख्यमंत्री से करवाया जाएगा। देहरा उनका मायका है और कोई भी बेटी अपने घर का विकास कराने में पीछे नहीं रह सकती। देहरा के रूठे हुए कांग्रेसियों को मना लिया जाएगा। डॉ. राजेश मेरे भाई हैं,  उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं। उनका कोई मनमुटाव होगा तो उसे दूर कर लेंगे। देहरा की जनता बदलाव चाहती है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उपचुनाव को लेकर काफी जोश है। देहरा के पूर्व निर्दलीय विधायक के भाजपा के हाथों बिकने के कारण इस उपचुनाव का बोझ जनता पर पड़ा है। निर्दलीय विधायक की कोई पार्टी नहीं होती, वह तटस्थ रहकर भी जनता के काम कर सकते थे, लेकिन उन्होंने 14 महीने बाद ही पद से इस्तीफ़ा देकर देहरा की जनता के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने 14 महीने में देहरा में कोई विकास नहीं करवाया। मुख्यमंत्री ने देहरा के बनखंडी में जूलॉजिकल पार्क दिया, पुलिस जिला बनाया व पीडब्ल्यूडी का एसई कार्यालय दिया। इससे पहले भी मुख्यमंत्री देहरा को अनेक सौगात दे चुके हैं। पूर्व निर्दलीय विधायक ने देहरा के लोगों को ठगा है। इको सेंसटिव जोन के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार के साथ बातचीत की थी, उसके बाद ही यथास्थिति बरकरार रखने के आदेश जारी हुए।
कमलेश ठाकुर ने कहा कि देहरा की जनता विकास चाहती है और विकास मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ही देहरा में करेंगे। भाजपा की झूठ की राजनीति में जनता फंसने वाली नहीं है। मेरी विधानसभा क्षेत्र के लोगों से अपील है कि देहरा को नई बुलंदियों पर पहुंचाने के लिए काँग्रेस पार्टी के साथ चलें। देहरा अब मेरा है। हाईकमान ने मुझ पर जो विश्वास जताया है उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगी। कमलेश ठाकुर ने देहरा में पार्टी कार्यालय का शुभारंभ करने के बाद देहरा बाजार में व्यावसायियों से वोट की अपील की। उनके साथ हिमाचल प्रदेश सन्निर्माण एवं भवन कामगार बोर्ड के चेयरमैन नरदेव कंवर, ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पिंदर ठाकुर, जसवां प्रागपुर से पूर्व कांग्रेस उम्मीदवार सुरेंद्र मनकोटिया व अनेक पंचायतों के प्रधान-उपप्रधान इत्यादि उपस्थित रहे।
Read Previous

रामनगर विद्यालय में भीम सिंह को सर्वसम्मति से चुना गया एसएमसी अध्यक्ष

Read Next

उपायुक्त ने की नाहन के सभी समुदायों से शांति व्यवस्था बनाने की अपील

error: Content is protected !!