News portals-सबकी खबर (पंडोह ) मलाणा से देवदार की अवैध लकड़ी से भरा ट्रक लेकर फरार हुए तस्करों का वन विभाग के एक जाबांज अधिकारी ने जान पर खेल कर पीछा किया। वन तस्करों ने विभाग के रेंज आफिसर व अन्य कर्मियों पर ट्रक चढ़ाने का प्रयास भी किया, लेकिन वह अपनी जान बचाने में सफल रहे। यही नहीं, वन विभाग की टीम से बचने के लिए वन तस्करों अपने ट्रक से भुंतर और औट में पुलिस के नाकों का भी उड़ा दिया। इस दौरान औट में पुलिस के दो जवानों छलांग लगा कर अपनी जान बचाई। इसके बाद पंडोह में पुलिस ने ट्रक को रोका और तस्करों को पकड़ा गया। ट्रक के अंदर से देवदार के 23 स्लीपर बरामद हुए हैं, जिनकी कीमत लाखों में है। वन विभाग ने लकड़ी व ट्रक को कब्जे में ले लिया। जबकि दूसरी तरफ खबर लिखे जाने तक मामला किस थाने के तहत दर्ज किया जाना है, इसे लेकर मंडी व कुल्लू पुलिस में असमंजस बना हुआ था।
जानकारी देते हुए वन परिक्षेत्र अधिकारी कसोल कुल्लू जोगराज ने बताया कि वह गुरुवार रात से बालीचौकी से संबंधित माजदा का मलाणा से पिछा कर रहे थे। पूरी रात गाड़ी चालक आगे पीछे होता रहा। ट्रक को भुंतर पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन वन तस्कर नाके को तोड़ कर ट्रक को भगा ले आया। इसके बाद वन विभाग टीम लगातार पीछा करती। इसके बाद औट में लगे दूसरे नाके को भी वन तस्कर ने तोड़ दिया और दो पुलिस कर्मियों ने छलांग लगा कर अपनी जान बचाई। उन्हें चोटें भी आई हैं। इसके बाद अंत में पंडोह पुलिस नाका लगा कर ट्रक को पकडऩे में सफल हुई। हालांकि यहां पर ट्रक चालक दस पुलिस वालों को चकमा दे कर जंगल की ओर भाग निकलने में कामयाब हो गया, लेकिन कुछ ही दूरी पर उसे पकड़ लिया गया।
Recent Comments