News portals-सबकी खबर (संगड़ाह) विधानसभा उपाध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक विनय कुमार ने शुक्रवार को उपमंडल संगड़ाह की भराडी पंचायत में 13.76 करोड़ ₹ की लागत से बनने वाली लगभग 13 किलोमीटर लम्बी, भराडी-चंदोग सड़क का भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि, इस निर्माणाधीन सम्पर्क से नौहराधार तहसील अथवा उपमंडल संगड़ाह की 2 दर्जन पंचायतें लाभान्वित होगी। उन्होंने कहा कि, क्षेत्र की सड़क,स्वास्थ्य तथा शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता दी जारही है। विनय ने कहा कि, क्षेत्र की जो समस्या उनके संज्ञान में लाई जाती है वह तत्परता के साथ उनका समाधान करने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं। यहां उन्होंने ने लोगों की समस्याओं को भी सुना। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस मंडल पदाधिकारी मित्र सिंह तोमर, अशोक चौहान, प्रदीप सूर्या, यशपाल चौहान, तेजेन्द्र कमल, वीरेंद्र व स्वर्ण सिंह सिंह तथा एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ, बीडीओ संगड़ाह चिराग शर्मा व एक्सईएन पीडब्ल्यूडी राकेश खंडूजा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। गौरतलब है कि, करीब 3 साल बनी उक्त सड़क बरसात का मलबा न हटाए जाने से अभी बंद बड़ी है और अब इसे चौड़ा व पक्का करने का काम होना है।
Recent Comments