न्यूज़ पोर्टल्स : सबकी खबर
हिमाचल सरकार ने प्रदेश के युवाओ को पुलिस में भर्ती के लिये ऑनलाइन आवेदन की तारीख 30 मार्च से 30 अप्रैल तक रखी गई थी । हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए आवेदन की डेट में तय की गई थी ,लेकिन युवाओं का कहना है कि 1 महीने में केवल 15 दिन ही यह साइट चली है । जिसके कारण जिले के सैकड़ों युवा आवेदन नहीं कर पा रहे हैं । हिमाचल प्रदेश सरकार व पुलिस विभाग से पुलिस भर्ती आवेदन की डेट बढ़ा जाने की मांग युवाओं ने की है । जिले के क्षेत्र के युवाओं विनोद कुमार, देवेंद्र सिंह, अनिल नेगी ,अमित पुंडीर, नीतीश पुंडीर ,मक्षिका ,महिमा पुंडीर ,विजय नेगी, निर्मला चौहान ,ऋतिक नेगी ,ऋतिक तोमर , प्रवेश कुमार अजय कुमार,संजय कुमार आदि ने बताया कि हिमाचल पुलिस भर्ती की साइट अधिकतर नहीं चल पा रही थी जिससे कि युवा आवेदन करने से रह गया है। इसलिए पुलिस विभाग व सरकार से युवाओं ने इसकी डेट को बढ़ाए जाने की मांग रखी है ताकि जिले के सभी सैकड़ो युवा अपना आवेदन कर सके । उन्होंने कहा कि क्षेत्र के कई जगह में पुलिस भर्ती के लिये आवेदन नही कर पाए है ।इसलिये युवाओं ने प्रदेश सरकार व हिमाचल पुलिस से मांग की है कि हिमाचल पुलिस भर्ती की साईड 15 ओर बढ़ा दी जाए ताकि क्षेत्र का युवा जो भर्ती की सईड पर अपना फॉर्म भर सके ।
Recent Comments