News portals-सबकी खबर (संगड़ाह) सिरमौर जिला के उपमंडल संगडाह के हरिपुरधार के समीप गत रात्रि Pick-up 71- 9488 गहरी खाई में गिरने से खड़ाहं गांव के 35 वर्षीय कमल ठाकुर की घटनास्थल पर ही जान गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि, Haripurdhar में Daily Need की दुकान चलाने वाले कमल घर के इकलौते कमाऊ सदस्य थे और हादसे से उनकी 2 बेटियों के सिर से पिता का साया उठ गया। ग्रामीणों के अनुसार वह पिकअप लेकर गेहल से अपने गांव खड़ाह जा रहे थे और धुंध होना तथा Road पर क्रैश बैरियर या पैरापिट न होना Accident के कारण हो सकते हैं। संगड़ाह अस्पताल में Postmortem के बाद मंगलवार को Police ने शव परिजनों को सौंपा। DSP Sangrah मुकेश डडवाल के अनुसार मामले की तहकीकात जारी है। SDM संगड़ाह सुनील कायथ ने बताया कि, मृतक के आश्रितों को 10,000 ₹ की Immediate Relief जारी की गई है। स्थानीय MLA एवं Deputy Speaker Vinay Kumar व Former BDC Chairman संगड़ाह एवं भाजपा जिला प्रवक्ता मेला राम शर्मा सहित क्षेत्र के कई नेताओं ने मृतक के आश्रितों के प्रति गहरी संवेदना जताई। गौरतलब है कि, अब तक NH और यहां तक कि State Highway से भी वंचित हिमाचल के 1st CM डॉ परमार का विधानसभा क्षेत्र रहे रेणुकाजी अथवा PWD Division Sangrah की तंग व खस्ताहालत सड़कों पर वाहन हादसों में अन्य क्षेत्रों से ज्यादा जाने जाती है। हर मौत पर गहरी संवेदना जताने वाले स्थानीय नेताओं के पिछले 75 साल के दावों के बावजूद क्षेत्र की बदहाल सड़कों में सुधार नहीं हुआ।
Recent Comments